मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के हालिया प्रोमो ने सभी को हिला कर रख दिया है। अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) पर हिंसक तरीके से उत्तेजित होते हुए देखा गया है, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ते हुए देखा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में, शालिन अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सुंबुल तौकीर (Shalin Sumbul Fight) बुरी तरह से टूटती हुई नजर आ रही हैं। इस बार भी ये लड़ाई टीना, शालीन और सुंबुल के बीच की है, जिसे लेकर नेटिजेंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लेटेस्ट प्रोमो
वीडियो की शुरुआत शालीन भनोट से होती है, जो अपना आपा खो देते हैं और सुंबुल तौकीर पर चिल्लाते हैं। इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, “क्यों f ** k तुम हमसे बात कर रही हो? दूर रहो! दिमाग खराब है क्या?’ इतना ही नहीं इसके बाद वो हिंसक रूप से मेज को लात मार देते हैं। वहीं टीना दत्ता भी सुंबुल पर गुस्सा निकालते हुए दीवार पर घूसा मारती देखी जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं।’
और पढ़िए –हादसे में सिंगर जुबिन नौटियाल गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
This 2rs sadakchap actor shalin bhanot is the one always comes & patchup things now asking why she talks with him ??
And look who is talking abt character assassination 😂😂
STAY STRONG SUMBUL #SumbulTouqeerKhan #BiggBoss16 #TeamSumbulhttps://t.co/K68H5QhVCF
— ᴛᴇᴀᴍ ꜱᴜᴍʙᴜʟ ᴏꜰꜰɪᴄɪᴀʟ™ 🦁 (@TeamSumbul_FC) November 23, 2022
बाद में सुंबुल सफाई देते हुए कहती हैं कि सारे शब्द उसके नहीं थे। उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, “इसमें आधे से ज्यादा बाते मैंने नहीं कही हैं।” इस बीच, शिव, एमसी स्टेन, साजिद और अन्य लोग उन्हें शांत करवाते देखे जाते हैं। लेकिन सुंबुल का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
इस बीच घर के झगड़ों में पहले वाइल्डकार्ड एंट्री की भी घोषणा कर दी गई है। पहले कंटेस्टेंट के रूप में फहमान खान को प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखते ही सुंबुल तौकीर उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ती हैं।