Anupamaa Spoiler Alert 10 June: शाह परिवार में तूफान बनकर आएगी डिंपल, गृह प्रवेश पर ही मचा देगी तहलका

Anupamaa Spoiler Alert 10 June: रुपाली गांगुली स्टार अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Anupamaa Spoiler Alert 10 June: रुपाली गांगुली स्टार अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इन्ही ट्विस्ट के चलते शो टीआरपी में नं. 1 पर बना हुआ है। अब आने वाले एपिसोड में अनुज-अनुपमा के अलावा समर-डिंपल पर भी फैंस की नजर रहेगी।

कुमार सानू के गानों पर थिरका शाह परिवार (Anupama Spoiler Alert 10 June)

रुपाली गांगुली (Rupali ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर (Gaurav Khanna) ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में बीते दिन देखने को मिला कि समर और डिंपल की शादी में कुमार सानू (Kumar Sanu) की एंट्री होती है। उनके गानों पर अनुपमा और अनुज साथ डांस करते हैं, जिसे देखकर माया जल जाती है। वहीं दूसरी ओर गुरु मां भी अनुपमा को समझाने की कोशिश करती हैं और अनुज के खिलाफ भड़काती है लेकिन अनुपमा कहती है कि अनुज ने हमेशा उसका साथ दिया है। वह उससे कहेंगी कि कहीं ये अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा न बन जाए।

ये भी पढ़ेंः एक बैग के लिए चूहे-बिल्ली का खेल, फिल्म में मिलेगा एक्शन का डबल डोज

- विज्ञापन -

गुरु मां देगी चेतावनी

हालांकि अनुपमा गुरु मां (Guru Maa) को बताएगी कि कैसे अनुज ने हर बार अनुपमा की मदद की है। वहीं गुरु मां अनुपमा को चेतावनी देंगी कि अमेरिका के इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हो चुका है, ऐसे में वह उसे कैंसल करने के बारे में जरा भी न सोचे।  इसके साथ ही एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से कहेगा कि उसे अमेरिका जाना ही होगा। इस बार वह किसी के कहने पर भी न रुके। इस बीच डिंपल की विदाई हो रही होती है और डिंपल अनुज को गले लगाकर काफी भावुक होगी।

डिंपल की विदाई पर भावुक हुआ अनुज

इस पर अनुज अनुपमा से कहेगा कि वह ससुराल में डिंपल का ख्याल रखे। इसपर गुरु मां उसका मुंह बंद कराएंगी और कहेंगी कि आपको शायद याद नहीं है कि अनुपमा अमेरिका जा रही है। अभी आप डिंपल को विदा कर रहे हैं और बाद में अनुपमा को करेंगे। अब देखना ये कि शाह परिवार में डिपंल की एंट्री और अनुपमा के अमेरिका जाने के बीच में घर में क्या तूफान आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version