TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler 23 October: सोनू के पिता को चप्पल फेंककर मारेगी अनुपमा, अनुज पर होगा हमला

Anupamaa Spoiler 23 October: चाय की दुकान पर अनुज और अनुपमा एक दूसरे को इमोशनली सपोर्ट करते हैं। इसी दौरान सोनू के पिता वहां पहुंच जाता है और वह अनुपमा और अनुज को भला-बुरा कहने लगता है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 23, 2023 10:52
Share :
image credit: social media

Anupamaa Spoiler 23 October: टीवी शो अनुपमा में आज का एपिसोड काफी ज्यादा ड्रामैटिक होने वाला है। आज आप देखेंगे कि गुरु मां मालती देवी और पाखी को भड़काने की कोशिश करती है। तब मालती देवी कहेगी कि पाखी जो कह रही है वह सच है। मालती के सपोर्ट से पाखी के भरोसे को बल मिलता है कि उसकी मां ही गलत है। वहीं दूसरी तरफ गुरु मां को भी पाखी का सहारा लेकर सबकुछ कहने की हिम्मत आ जाती है।

 

यह भी पढ़ें: Imlie 23rd October Written Update: इमली ने किया शादीशुदा मर्यादाओं का उल्लंघन! क्या अगस्त्य ले पाएगा पत्नी का पक्ष?

 

सोनू के पिता को पड़ेगी चप्पल

दूसरी ओर चाय की दुकान पर अनुज और अनुपमा एक दूसरे को इमोशनली सपोर्ट करते हैं। इसी दौरान सोनू के पिता वहां पहुंच जाते हैं। वहां वह अनुपमा और अनुज को भला-बुरा कहने लगता है। वह कहता है कि बेटे को मरे हुए कुछ ही दिन हुए हैं और मां को रोमांस सूझ रहा है। इस बात से अनुपमा गुस्सा जाएगी और उसको चप्पल फेंक के मारेगी। राठौड़ डर जाएगा और उसकी हालत खराब हो जाती है।

अुनज पर होगा हमला

वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे उसके ड्राइवर को भी अनुपमा लताड़ लगाएगी। वह उसको फोन जेब में रखने को कहेगी। राठौड़ धमकी देता है और कहता है कि देखो मैं और क्या-क्या करता हूं। इसके बार अनुपमा को बुरा सपना आता है। वह देखती है कि अनुज के ऊपर किसी ने हमला किया है। कोई उसपर तलवार से वार कर रहा होता है, हालांकि अनुपमा पूरी स्थिति को संभाल लेती है।

खतरे में अनुज की जान

मालती देवी कहेगी कि अनुपमा अनुज की पत्नी होकर भी इस बात को समझ नहीं रही है कि अनुज की जान खतरे में हैं। बरखा भी मालती देवी को सपोर्ट करने लग जाती है। तब घरवालों की बात सुनने के बाद अनुपमा सोचती है कि वह अपने साथ अनुज को कोर्ट में लेकर जाए या फिर नहीं।

First published on: Oct 23, 2023 10:52 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version