---विज्ञापन---

Amritpal Singh की दिवाली पार्टी में बला की खूबसूरत लगीं कटरीना-कियारा, सुहाना ने लूटी लाइमलाइट

Amritpal Singh Bindra Diwali Bash: अमृतपाल सिंह ने एक शानदार पार्टी को होस्ट किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। अमृतपाल सिंह ने एक शानदार पार्टी को होस्ट किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 11, 2023 09:32
Share :
kiara advani, suhana khan
image credit: instagram

Amritpal Singh Bindra Diwali Bash: रोशनी का त्योहार दिवाली कल यानि 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी रका उत्साह चरम सीमा पर पहुंच गया है। बॉलीवुड हस्तियां इस फेस्टिवल के लिए तैयार हो रहे हैं। साथ ही अलग-अलग इवेंट्स में अपने ग्लैमरस स्टाइल से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने एक शानदार दिवाली पार्टी (Amritpal Singh Bindra Diwali Bash) को होस्ट किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें-

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

---विज्ञापन---

अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में ग्लैमरस जोड़ी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने अपने शानदार पहनावे में इस इवेंट की शोभा बढ़ाई। कियारा रेड साड़ी में चमक रही थीं। वहीं सिद्धार्थ ने ग्रीन कलर का कुर्ता कैरी किया था, जिसपर बैवी वर्क था।

sidharth malhotra kiara advani

image credit: instagram

विक्की-कटरीना और फैमिली

---विज्ञापन---

पार्टी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी शामिल थे। कैटरीना बेज-गोल्डन साड़ी और हैवी झुमके में नजर आईं, जबकि विक्की सुनहरे काले कुर्ता पायजामा में थे, जिसपर गोल्डन वर्क था।

यह भी पढ़ें: सीरियल क्वीन Ekta Kapoor की Diwali Party में सेलेब्स का जलवा, मौनी और कृति ने लगाया ग्लैमर का तड़का

शाहिद-मीरा और माधुरी

पार्टी में पार्टी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शामिल हुए। मीरा को गोल्डन येलो कलर की ड्रेस में देखा गया, जबकि शाहिद काले रंग के कुर्ता पायजामा में थे। यह जोड़ी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी शामिल हुई थी। इस पार्टी में माधुरी दीक्षित सफेद ड्रेस के साथ कई लेयर वाला नेकलेस कैरी किया था।

shahid kapoor meera rajput

image credit: instagram

 

जाह्नवी कपूर

इस दौरान जाहन्वी कपूर ने भी शिरकत की। जाहन्वी ने इस दौरान पर्पल कलर की साड़ी में चार चांद लगाया। इस दौरान वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

सुहाना खान

सुहाना खान इस दौरान बेहद खूबसूरत लगीं। सुहाना ने गोल्डन कलर की ड्रेस कैरी की थी। स्मोकी मेकअप में सुहाना बहुत प्यारी लग रही थीं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 11, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें