---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Akshaye Khanna के नाम रहा 2025, धमाकेदार शुरुआत के साथ धुआंधार रही एंडिंग

Akshaye Khanna 2025 Blockbuster Movies: साल 2025 बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना के नाम रहा है. एक्टर ने साल की शुरुआत में भी अपने विलेन किरदार से ऑडियंस का दिल जीता था. वहीं अब साल के आखिर में भी अक्षय खन्ना छा गए.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 7, 2025 13:17
Akshaye Khanna 2025 Blockbuster Movies
Akshaye Khanna 2025 Blockbuster Movies

Akshaye Khanna 2025 Blockbuster Movies: साल 2025 जाते-जाते बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो गया है. रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ जिस शख्स की तारीफ ज्यादा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म के विलेन रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना ही हैं. अक्षय खन्ना के लिए 2025 धमाकेदार साबित हुआ है. साल के शुरुआत में ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाकर तारीफ बटोरने के बाद अब साल की एंडिंग में भी ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने सारी लाइमलाइट लूट ली है. अक्षय खन्ना ने इन दोनों फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और खूब सुर्खियां बटोरी.

साल की ब्लॉकबस्टर शुरुआत

साल 2025 के फरवरी के महीने में विक्की कौशल की ‘छावा’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म कहलाई गई. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ-साथ अक्षय खन्ना की एक्टिंग की खूब तारीफ हुईं. फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया था और इस किरदार में वो इतने अच्छे से ढल गए थे कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए थे कि वो अक्षय खन्ना हैं. छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 807.91 करोड़ का कलेक्शन किया और इस साल की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: धमाकेदार कलेक्शन के बाद ‘धुरंधर’ पर आई आफत, किस मुसीबत में फंसी रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर?

‘धुरंधर’ में छाए अक्षय खन्ना

साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड में छाने के बाद साल के आखिर में भी अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ फिल्म लेकर आ गए. ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया. अब सोशल मीडिया पर भी अक्षय खन्ना के किरदार की सबसे ज्यादा तारीफ की जा रही है. अक्षय खन्ना ने आतंकवादी रहमान डकैत का किरदार निभाकर ऑडियंस को भी चौंका दिया है. वहीं इस फिल्म ने भी 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 77.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इससे जाहिर है कि ये साल अक्षय खन्ना के नाम ही रहा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 2: ‘धुरंधर’ ने 2 दिनों में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, फिल्म ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?

इन फिल्मों में कर चुके काम

अक्षय खन्ना को बॉलीवुड में पहचान साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म से मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘ताल’, ‘दिल चाहता है’, ‘हंगामा’, ‘हमराज’, ‘हलचल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘रेस’, ‘तीस मार खां’ और ‘आक्रोश’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. हालांकि जब उन्होंने बॉलीवुड में हीरो के रूप में काम किया तब उन्हें इतनी पहचान नहीं मिल सकी, जितनी उन्हें अब विलेन के रूप में मिल रही है. छावा और धुरंधर से पहले एक्टर ‘दृश्यम 2’, ‘रेस’ और ‘ढिशूम’ जैसी फिल्मों में भी विलेन बनकर स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं. 

First published on: Dec 07, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.