Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Masoom Sawaal Poster: ‘सैनिटरी पैड’ पर छपी दिखी भगवान कृष्ण की तस्वीर, मचा घमासान

Masoom Sawaal Poster Controversy: बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में बैक-टू-बैक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। हालांकि, किसी ना किसी वजह से कोई ना कोई फिल्म आए दिन विवादों में घिरी नजर आती है। वहीं ताजा मामला एक बार फिर धर्म से जुड़ा हुआ है। हाल ही में फिल्म ‘मासूम सवाल’ का पोस्टर […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 8, 2022 16:41
Share :

Masoom Sawaal Poster Controversy: बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में बैक-टू-बैक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। हालांकि, किसी ना किसी वजह से कोई ना कोई फिल्म आए दिन विवादों में घिरी नजर आती है। वहीं ताजा मामला एक बार फिर धर्म से जुड़ा हुआ है। हाल ही में फिल्म ‘मासूम सवाल’ का पोस्टर (Masoom Sawaal Poster) आउट हुआ है। इस पोस्टर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है, और लोग जमकर बवाल कर रहे हैं।

फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर को देख लोग इसके मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मासूम सवाल के डायरेक्टर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर मचे बवाल की वजह ‘सैनिटरी पैड’ पर भगवान श्रीकृष्ण की छपी तस्वीर मानी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और फिल्म से जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में धारा 295 के तहत केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो जा रहा है। हाल ही में आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ को लेकर खूब बवाल मचा था। इस मूवी के खिलाफ इंटरनेट पर ट्रेंड तक चलाया गया था।

खैर, ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर विवाद मचा है। हाल ही में डाक्यूमेंट्री ‘काली’ को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इस ड्रॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया था। वहीं उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी कम्यूनिटी का झंडा भी दिखाया गया था। इसी को देख लोग काफी भड़क उठे थे और फिल्म की डायरेक्टर मथिमेकलई के खिलाफ, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।

First published on: Aug 08, 2022 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें