Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

उम्र से बड़े ब्वॉयफ्रेंड के साथ मूवी स्क्रीनिंग में पहुंचीं Ananya Panday, यूजर्स बोले-खो गए हम कहां

Aditya Roy Kapoor and Ananya Panday: खो गए हम कहां की स्क्रीनिंग के दौरान अनन्या और आदित्य दोनों ने एक साथ इवेंट में एंट्री की, दोनों को फिर साथ में देख यूजर्स ने कपल्स से उनकी शादी को लेकर भी सवाल कर डाले।

image credit-instagram
Aditya Roy Kapoor and Ananya Panday: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडेको लेकर लंबे समय से डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं, हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho gaye Hum Kahan) ओटीटी पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। दोनों साथ में इसकी स्क्रीनिंग पर पहुंचे हैं। अनन्या पांडे ने स्क्रीनिंग के लिए व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी हैं, इसे उन्होंने ब्लैक ब्लेजर के साथ कैरी किया है। एक्ट्रेस इस लुक में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं और साथ ही आदित्य ने एकदम सिंपल लुक रखा, उन्होंने ग्रे और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली शर्ट को जींस के साथ पेयर किया है, एक्टर इस लुक में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। 'आप लोग शादी कब कर रहे हैं' फैंस ने उनके वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी है, एक यूजर ने लिखा, आप लोग शादी कब कर रहे हैं। दूसरे ने लिखा, गुड लुकिंग कपल, तीसरे यूजर ने कहा, दोनों की शादी की एल्बम आ गई, एक ने लिखा, बेस्ट जोड़ी बनेगी ये। वहीं कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। ये भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा रही Animal  क्या होगा आदित्य का अगला प्रोजेक्ट? अनन्या की फिल्म की अगर बात करें तो डायरेक्टर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ ये उनका पहला प्रोजेक्ट है। ये 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अनन्या के अलावा, सिद्धांत, दिव्या जगदाले, कल्कि कोचलिन, आन्या सिंह, रोहन गुरबक्सानी, विजय मौर्य, सुचित्रा पिल्लई राहुल वोहरा और भी हैं। ड्रीम गर्ल (Dream Girl Actress) एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'कॉल मी बे' में भी नजर आने वाली है ये भी ओटीटी पर रिलीज होगी। आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में नाइट मैनेजर के साथ अपना पहला ओटीटी डेब्यू किया । वो जल्द ही डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ मेट्रो इन दिनों के लिए जुड़ने वाले हैं ।


Topics:

---विज्ञापन---