Aishwarya rai roka ceremony story: पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। हालांकि, कपल ने कई जगहों पर साथ शिरकत कर के साबित कर दिया कि ये खबरें महज रूमर्स थीं। अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रोका सेरेमनी से जुड़ी फनी किस्सा सुनाती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने बताया कि उनका रोका तब हुआ जब उनके पिता शहर में नहीं थे। बच्चन परिवार के तरफ से बस एक कॉल आया कि हम आ रहे हैं। ऐश्वर्या का कहना था कि उनके लिए उनका रोका एक सरप्राइज की तरह था। उन्होंने उस समय फील किया कि हमारे घरवाले हमारी शादी के लिए कितने एक्साइटेड थे।
रोका होने के बाद समझ आया कि शायद ये सगाई थी
वीडियो में ऐश्वर्या ने बताया कि उनका रोका उनके लिए एक सरप्राइज की तरह था। उन्हें बच्चन फैमिली की तरफ से अचानक एक कॉल आया कि हम आपके यहां रोके के लिए आ रहे हैं। ऐश्वर्या ने कहा उस समय उनके पिता भी शहर में नहीं थे। ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को बताया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आने में एक दिन तो लगेंगे। जब ये रस्म हो गई तो समझ आया कि शायद सगाई हो गई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ऐश्वर्या के घर नहीं होती रोका की रस्म
ऐश्वर्या ने बताया कि वो साउथ से ताल्लुक रखती हैं इसलिए उनके यहां ये रस्म नहीं होती। यही कारण था कि उन्हें नहीं पता था कि करना क्या था। ऐश्वर्या ने बताया कि उस रस्म के दौरान उनके पिता पूरे टाइम फोन पर थे।
अभिषेक ने ऐश्वर्या को कहा कि वो अपने घरवालों को नहीं रोक सकते
ऐश्वर्या ने बताया कि वो चाहती थी कि उन्हें तैयारियों के लिए समय मिले और उनके पिता वापस आ जाए। जब उन्होंने अभिषेक से मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि वो कुछ नहीं कर सकते न अपने घर वालों को रोक सकते हैं। यहां तक कि वो घर से भी निकल चुके थे और रास्ते में थे। ऐश्वर्या ने कहा कि जब वो हमारे घर आए तो माहौल काफी इमोशनल हो गया था और फाइनली हमारा रोका हो गया।