Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

असम में अज्ञात बदमाशों ने 100 साल पुराने मंदिर में की तोड़फोड़, पुलिस ने लोगों से हिंसा न फैलाने का किया आग्रह

Assam 100 years old temple vandalised police investigation: असम के करीमगंज से 100 साल पुराने मंदिर में तोड़तोड़ करने की घटना सामने आई है। जिसके बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 12, 2023 22:51
Share :
असम में अज्ञात बदमाशों ने 100 साल पुराने मंदिर में की तोड़फोड़, पुलिस ने लोगों से हिंसा न फैलाने का किया आग्रह

Assam 100 years old temple vandalised police investigation: असम के करीमगंज जिले में एक 100 पुराने मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात बदमाशों को तलाश कर रही है। साथ ही इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, इस मामले में पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस ने लोगों से हिंसा या अफवाह फैलाने में शामिल नहीं होने का आग्राह किया। बहरहाल, पुलिस इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी नजर रख रही है।

पुलिस जुटी मामले की जांच में

मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के रायपुर में रविवार को अज्ञात बदमाशों के एक गिरोह ने 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियों को खंडित कर दिया। मामला सोमवार सुबह तब सामने आया जब कुछ स्थानीय लोग मंदिर गए और उन्होंने मूर्तियों को खंडित पाया। इसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। हालांकि, मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और डीएसपी (करीमगंज) के नेतृत्व में एक टीम इलाके में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कलकत्ता हाईकोर्ट: दुष्कर्म के मामलों में पीड़िताओं से पुरुष अधिकारी न करें पूछताछ

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के किसान का सरकार पर तंज, बीमे में मिले 52 रुपये के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा

बीते महीने करीमगंज से ही 200 साल पुराने मंदिर को जलाने की घटना आई थी सामने

इस मामले में पुलिस ने कहा कि मंदिर तोड़फोड़ किए जाने की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लालचेरा जीपी अध्यक्ष संजय कुमार गोस्वामी ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और इस मुद्दे के संबंध में हिंसा या अफवाह फैलाने में शामिल नहीं होने का आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इसी के साथ पुलिस इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी नजर रख रही है। वहीं, रायपुर के नागरिकों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और घटना के पीछे के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते महीने करीमगंज के रतबारी स्थित बर्मन बस्ती में उपद्रवियों ने एक पुराने मंदिर को जला दिया था।

First published on: Dec 12, 2023 10:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें