TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

UP Board Result 2024 Date Announced: कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024 Date Announced: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षाओं का रिजल्ट कल यानी 20 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से भी अनुमति मिल गई है। जानें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 19, 2024 21:11
Share :
UP Board Result 2024 Date Announced

UP Board Result 2024 Date Announced: यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की डेट घोषित कर दी गई है। 20 अप्रैल 2024 को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ नतीजों (UPMSP Results 2024) की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी।

UP Board Result 2024 Date Announced

कैसे चेक करें रिजल्ट? (How to check UPMSP 10th, 12th Results)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा।
  2. बाद में यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  3. मांगी गई पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. इस तरह आपकी डिवाइस स्क्रीन पर यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट दिखने लगेगा।
  5. फ्यूचर के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें।

2023 में कौन रहे टॉपर?

  • रैंक 1: महोबा से शुभ छपरा (97.80 प्रतिशत अंक)
  • रैंक 2: पीलीभीत से सौरभ गंगवार और इटावा से अनामिका (97.20 प्रतिशत अंक)
  • रैंक 3: फतेहपुर से प्रियांशु उपाध्याय और खुशी और सिद्धार्थ नगर से सुप्रिया (97 प्रतिशत अंक)
  • रैंक 4: इटावा से शिव, कन्नौज से पीयूष तोमर, प्रयागराज से सुभाषना, बिक्रम सिंह और फतेहपुर से निखिल तिवारी (96.80 प्रतिशत अंक)

मार्क्स से नाखुश और फेल स्टूडेंट्स के लिए दिया गया ऑप्शन

अगर कोई स्टूडेंट अपने मार्क्स से खुश नहीं है, तो वह कॉपियों की स्क्रूटनी करा सकता है। हालांकि, इसके लिए अलग से फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर छात्र-छात्राएं एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं, तो वह कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिजल्ट के दौरान टॉपर्स लिस्ट, जिलेवार टॉपर्स और पास परसेंटेज समेत बाकी डिटेल्स भी घोषित कर दी जाएंगी।

First published on: Apr 19, 2024 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version