TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

CAT 2022: कैट आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि कल, ये रहा प्रोसेस

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की कैंडिडेट रिस्पांस शीट के खिलाफ आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख कल, 4 दिसंबर है। कैट 2022 रिस्पॉन्स शीट 1 दिसंबर को उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक कल शाम 5 बजे तक कैट की आंसर-की, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया पत्रक देख सकेंगे और अपने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 3, 2022 18:08
Share :
CUET UG 2023

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की कैंडिडेट रिस्पांस शीट के खिलाफ आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख कल, 4 दिसंबर है। कैट 2022 रिस्पॉन्स शीट 1 दिसंबर को उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक कल शाम 5 बजे तक कैट की आंसर-की, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया पत्रक देख सकेंगे और अपने खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

आईआईएम में विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कैट 2022 का आयोजन 27 नवंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। 2.55 लाख रजिस्टर्ड पात्र उम्मीदवारों में से लगभग 2.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

PPC 2023: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से भाग लेने का आग्रह किया, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

आंसर-की पर आपत्ति करें दर्ज

जारी आंसर की के खिलाफ आवेदक 4 दिसंबर शाम 5.00 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कैट 2022 का रिजल्ट जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

CAT 2022: आंसर-की पर ऐसे दर्ज करें आपत्ति

  • आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “कैंडिडेट लॉगइन” टैब पर क्लिक करें।
  • कैट 2022 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अगली विंडो पर, “आपत्ति प्रपत्र” टैब पर क्लिक करें।
  • प्रश्न संख्या, अनुभाग और आपत्ति का प्रकार चुनें।
  • यदि आवश्यक हो तो 500 शब्दों के भीतर कोई टिप्पणी दर्ज करें।
  • आंसर-की शिकायत शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट करें।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 03, 2022 01:32 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version