Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

TN Police SI PET result 2022: टीएन पुलिस एसआई पीईटी का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

TN Police SI PET result 2022: तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती, 2022 के फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) राउंड के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in से परिणाम मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। TNUSRB SI PET परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 30, 2022 11:56
Share :
TN Police SI PET result 2022

TN Police SI PET result 2022: तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती, 2022 के फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) राउंड के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in से परिणाम मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

TNUSRB SI PET परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने TN पुलिस SI लिखित परीक्षा पास की थी। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार वाइवा-वॉयस के लिए उपस्थित होंगे, जिसमें 10 अंक होंगे।

एसआई पीईटी परिणाम चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। इसे चेक करने के लिए किसी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं है।

TN पुलिस SI PET रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

TN Police SI PET result 2022: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं।
  • पुलिस उप-निरीक्षकों (तालुका और एआर) की सीधी भर्ती के तहत श्रेणी-वार परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें ।
  • TNUSRB SI PET परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • डाउनलोड करें और चेक करें।

यह भर्ती अभियान उप-निरीक्षकों की 444 रिक्तियों को भरने के लिए है, जिनमें से 399 पुलिस उप-निरीक्षक (तालुका) के लिए और 45 पुलिस उप-निरीक्षकों (एआर) के लिए हैं। कुल 20% सीटें विभागीय कोटे के तहत और 10% खेल कोटे के तहत आरक्षित हैं। सार्वजनिक आरक्षण (ओपन, एससी, एसटी, आदि) भी लागू है।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 29, 2022 06:46 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version