---विज्ञापन---

‘प्रॉपर्टी असली बेची लेकिन मिले 2 करोड़ के नकली नोट’, देर रात पुलिस को कार में मिले नोटों के बंडल

Rajasthan police arrest accused with 2 crore fake money: जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को कल्पतरु क्षेत्र में ट्रेवल्स ऑफिस के सामने मौजूद एक कार से 1.97 करोड़ के नकली नोटों को जब्त किया। नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी, जिसके बदले उसे ये नकली रकम मिली।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 11, 2023 09:04
Share :

Rajasthan police arrest accused with 2 crore fake money: (लोकेश व्यास) राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस देर रात तक सड़कों पर जांच पड़ताल के लिए मुस्तैद दिख रही है। बावजूद इसके लोग पुलिस की नाक के नीचे से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर का है, जहां पुलिस ने शुक्रवार को कल्पतरु क्षेत्र में ट्रेवल्स ऑफिस के सामने मौजूद एक कार से 1.97 करोड़ के नकली नोटों को जब्त किया। नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी, जिसके बदले उसे ये नकली रकम मिली।

 

कार में 500 -500 की गड्डियों में मिले 1.97 करोड रुपए

मामले को लेकर पुलिस उपयुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि एक कार में करोड़ों रुपए होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी लेने पर कार में 1.97 करोड रुपए बरामद हुए। कार में मिले सभी नोट 500 -500 की गड्डियों में थे। उन्होंने ने बताया कि मौके से नागौर निवासी हनुमंत को हिरासत में लिया गया और नोटों की जांच की गई। जांच में सभी नोट नकली निकले, जिसके बाद रात में ही सरदारपुरा थाने में नागौर निवासी हनुमंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 

ये भी पढ़े: यूपी की महिलाओं के लिए खुशियों की ‘एडवांस बुकिंग’, CM योगी बोले- ‘सिर्फ दिवाली नहीं, होली में भी फ्री में देंगे गैस सिलेंडर’

 

आरोपी ने पुलिस को बताई नकली नोटों के पीछे की कहानी

मौके पर पकड़ में आए हनुमंत का कहना है कि नागौर के आरोपी ने बताया कि उसने एक प्रॉपर्टी डीलर को अपनी संपत्ति बेची थी, संपत्ति खरीदने वाले ने DLC रेट के अतिरिक्त राशि के तौर पर 1.97 करोड़ गुरुवार को दिए थे। उस वक्त नोटों के नकली होने का आभास नहीं हुआ लेकिन बाद में जांच करने पर 1.97 करोड़ रुपयों के नकली होने का पता लगा था। आरोपी ने आगे कहा कि नकली नोटों की जानकारी मिलने के बाद दूसरी पार्टी को इससे अवगत कराया गया, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही थी।

ये भी पढ़े: थाने में की रेप की शिकायत लेकिन…’, पीड़िता की आपबीती सुन अफसर को आया गुस्सा, इंस्पेक्टर को दे दी ये सजा

प्रॉपर्टी खरीदने वाला कहां से लाया इतने नकली नोट? जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ के बाद 7 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में आए आरोपियों से पूछताछ के लिए सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र दायमा के निर्देशन में 4 से 5 थानों के सीनियर अधिकारियों की टीम को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि संपत्ति के खरीदार के साथ बेचने वाला भी संदेह के दायरे में है क्योंकि संपत्ति बेचने वाले ने नकली नोट मिलने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली नोटों के साथ पकड़ में आने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद दोनों पक्षों के कई अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। संपत्ति खरीदने वाला इतनी तादात में नकली नोट कहां से लाया और इसमें कौन-कौन शामिल है, इस संबंध में जांच की जा रही है।

First published on: Nov 11, 2023 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें