Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

CSEET 2022: सीएसईईटी नवंबर परीक्षा कल, आईसीएसआई परीक्षा के लिए यहां देखें जरूरी गाइडलाइन्स

CSEET 2022 November Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कल, 12 नवंबर, 2022 को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) आयोजित करेगा। उम्मीदवार रिमोट प्रॉक्टर मोड में सीएसईईटी 2022 नवंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। रिमोट-प्रॉडक्टेड टेस्ट में, छात्रों को घर या ऐसे अन्य सुविधाजनक और अलग स्थान से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 12, 2022 11:45
Share :
ICSI CSEET Exam 2022
ICSI CSEET Exam 2022

CSEET 2022 November Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कल, 12 नवंबर, 2022 को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) आयोजित करेगा। उम्मीदवार रिमोट प्रॉक्टर मोड में सीएसईईटी 2022 नवंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। रिमोट-प्रॉडक्टेड टेस्ट में, छात्रों को घर या ऐसे अन्य सुविधाजनक और अलग स्थान से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के समय सबसे जरूरी चीज आईसीएसआई प्रवेश पत्र के अलावा, उम्मीदवारों को वैध पहचान प्रमाण को संभाल कर रखना होगा।

बता दें CSEET 2022 दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। CSEET 2022 परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 140 होगी जिसमें एक बैठक में चार पेपर होंगे। ICSI CSEET परीक्षा देने वाले आवेदकों को CSEET 2022 परीक्षा में बैठने के लिए अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सुरक्षित परीक्षा ब्राउज़र, SEBLite को डाउनलोड करने, इनस्टॉल करने और चेक की सलाह दी गई है।

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

  • उम्मीदवारों को नियत समय से 30 मिनट पहले लॉग इन करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से आईसीएसआई से मॉक टेस्ट के लिए बैच समय, यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हुआ है।
  • परीक्षा देने से पहले, उम्मीदवार जो नवंबर 2022 में सीएसईईटी देंगे, उन्हें सुरक्षित परीक्षा ब्राउज़र डाउनलोड करना होगा।

CSEET 2022 चीजों की अनुमति नहीं

  • पेजर, डिजिटल डायरी, साइंटिफिक या प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लू टूथ, पामटॉप, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड सहित मोबाइल, ईयरफोन, हेडफोन या किसी अन्य गैजेट का उपयोग करना।
  • पुस्तक का उल्लेख करना या लेखन पैड (पैडों), नोट बुक का उपयोग करना।
  • उम्मीदवार के साथ कमरे में किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति।
  • स्क्रीन/प्रश्न/उत्तर विकल्प(विकल्पों) का फोटोग्राफ लेना।
  • प्रश्न पढ़ना, विकल्पों के उत्तर ज़ोर से पढ़ना।
  • टेस्ट प्रस्तुत किए बिना कार्य केंद्र छोड़ना।
  • स्क्रीन से बाहर उम्मीदवार का बार-बार और निरंतर फोकस।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 11, 2022 06:25 PM
संबंधित खबरें