TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

NEET Exam 2024: नीट एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र और सिटी कोड

NEET Exam Centres List 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्र और सिटी कोड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा से पहले अपना एग्जाम सेंटर और सिटी कोड कंफर्म कर लेना चाहिए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 27, 2024 11:41
Share :
विदेश में भी आयोजित की जाती है नीट की परीक्षा।

NEET Exam Centres List 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET Exam 2024 के लिए परीक्षा केंद्र और सिटी कोड का लिस्ट जारी कर दिया है। आवंटित एग्जाम सेंटर का पूरी डिटेल्स कैंडिडेट्स के NEET UG एडमिट कार्ड 2024 पर भी दी जाएगी। नीट परीक्षा शहर सूचना पर्ची (NEET Exam City Intimation Slip) 24 अप्रैल, 2024 को जारी हो चुकी है। एनटीए द्वारा नीट एग्जाम 2024 के लिए हॉल टिकट (Hall Ticket) जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है।

इतने शहरों में होंगे एग्जाम

NEET 2024 की परीक्षा भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएंगी। नीट एग्जाम के सिटी कोड (City Code) और परीक्षा केंद्र (Exam Centres) का डिस्ट्रीब्यूशन, नीट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म (NEET 2024 Registration Form) भरते समय कैंडिडेट्स द्वारा दी सूचनाओं की प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। परीक्षा केंद्रों में वे सभी शहर शामिल हैं, जहां NEET UG मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ऐसे चेक करें एग्जाम सेंटर और सिटी कोड

नीट के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को नीट परीक्षा केंद्र 2024 (NEET Exam Centres 2024) की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए। कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सेंटर और सिटी कोड इस प्रकार चेक कर सकते हैं:

ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2024: रजिस्ट्रेशन शुरू, इतने बजे लाइव होगा डायरेक्ट लिंक, जानें जरूरी डिटेल्स

स्टेप 1: सबसे पहले NEET की ऑफिशियल पेज neet.ntaonline.in/frontend/web/ पर विजिट करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए अपना NEET 2024 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UGC NET 2024 नोटिफिकेशन जारी, करें अप्लाई; जानें आखिरी तारीख और फॉर्म भरने का प्रोसेस

स्टेप 4: इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, कैंडिडेट का नाम, माता-पिता (Parent) का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, लिंग (Gender), परीक्षा की तारीख और समय और आवंटित एनईईटी शहर (NEET City) जैसे डिटेल्स सावधानी से चेक करें। यदि प्रविष्टि (Input) में किसी प्रकार की विसंगति या गलती हो, तो तुरंत नीट (NEET) के अथॉरिटी (अधिकारी) से तुरंत संपर्क करें।
स्टेप 5: भविष्य में किसी प्रकार की कम्यूनिकेशन के लिए इसका दो से तीन प्रिंटआउट निकाल कर जरूर रख लें।

First published on: Apr 27, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version