TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ICMAI CMA 2023: CMA जून 2023 इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा की डेट शीट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

ICMAI CMA June 2023 exam dates: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICMAI CMA जून 2023 परीक्षा तिथियां जारी की हैं। इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार पूरी डेटशीट को आईसीएमएआई की आधिकारिक साइट icmai.in पर देख सकते हैं। जानें एग्जाम डेट्स डेटशीट के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 27, 2023 11:25
Share :
ICMAI CMA June 2023 exam

ICMAI CMA June 2023 exam dates: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICMAI CMA जून 2023 परीक्षा तिथियां जारी की हैं। इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार पूरी डेटशीट को आईसीएमएआई की आधिकारिक साइट icmai.in पर देख सकते हैं।

जानें एग्जाम डेट्स

डेटशीट के मुताबिक, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 2 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़िए – NEET PG Scorecard 2023: नीट-पीजी का स्कोरकार्ड जारी, जानें कब से शुरू हो सकती है काउंसलिंग?

इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी और 8 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। अंतिम परीक्षा पहली पाली में- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अपराह्न। इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई, 2023 तक है।

फाउंडेशन कोर्स डेटशीट देखने का डायरेक्ट लिंक

इंटर, फाइनल कोर्स डेटशीट देखने का डायरेक्ट लिंक

आवेदन शुक्ल

उम्मीदवार के लिए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा शुल्क ₹1200/- और विदेशी उम्मीदवारों के लिए यूएस $60 है। अंतर्देशीय केंद्रों के लिए एक समूह के लिए अंतिम परीक्षा शुल्क ₹1400/- और विदेशी केंद्रों के लिए यूएस $100 है और दो समूहों के लिए अंतर्देशीय केंद्र शुल्क ₹2800/- है और विदेशी केंद्र शुल्क यूएस $100 है। एक के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क समूह अंतर्देशीय के लिए ₹1200/- और विदेशों के लिए US $90 है और दो समूहों के लिए अंतर्देशीय के लिए ₹2400/- और विदेशी केंद्रों के लिए US $ 90 है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 24, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version