TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन पर चौथा अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन संपन्‍न, मोबियस फाउंडेशन ने किया था आयोजित

नई दिल्‍ली: पर्यावरण के क्षेत्र में सस्‍टेनेबिलिटी पर कार्यरत गैर-सरकारी संगठन मोबियस फाउंडेशन ने 9-10 सितंबर, 2022 के दौरान अपनी चौथी इंटरनेशनल कॉन्‍फ्रेंस ऑन सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन (ICSE) के सफल आयोजन की घोषणा की है। इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन स्‍कोप कॉम्‍पलैक्‍स, जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम मार्ग, प्रगति विहार, नई दिल्‍ली में किया गया। जानें थीम […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 10, 2022 15:21
Share :
4th International Conference on Sustainability Education

नई दिल्‍ली: पर्यावरण के क्षेत्र में सस्‍टेनेबिलिटी पर कार्यरत गैर-सरकारी संगठन मोबियस फाउंडेशन ने 9-10 सितंबर, 2022 के दौरान अपनी चौथी इंटरनेशनल कॉन्‍फ्रेंस ऑन सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन (ICSE) के सफल आयोजन की घोषणा की है। इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन स्‍कोप कॉम्‍पलैक्‍स, जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम मार्ग, प्रगति विहार, नई दिल्‍ली में किया गया।

जानें थीम

सम्‍मेलन में उद्घाटन एवं समापन सत्रों के अलावा, 3 भागों में अनेक व्‍याख्‍यान, 17 थीम आधारित सत्र, प्रदर्शनी, ओरल एवं पोस्‍टर प्रस्‍तुतियां दी गईं। इस सम्‍मेलन के भागीदारों में यूनेस्‍को, यूएनईपी, सेंटर फॉर एन्‍वायरनमेंट एजुकेशन (CEE), फाउंडेशन फॉर एन्‍वायरनमेंटल एजुकेशन (एफईई, कोपेनहेगन), द क्‍लाइमेट रिएलिटी प्रोजेक्‍ट इंडिया, द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्‍टीट्यूट (टेरी), डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूएफ इंडिया शामिल थे। यह लगातार तीसरा साल है जबकि आईसीएसई का आयोजन मोबियस फाउंडेशन द्वारा 30 से अधिक संगठनों के सहयोग से सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए किया जाता है।

इस साल आयोजित दो दिवसीय सम्‍मेलन का विषय ‘बिल्डिंग कनेक्‍शंस एंड पार्टनर‍शिप्‍स फॉर सस्‍टेनेबल फ्यूचर’ चुना गया और इस भविष्‍योन्‍मुखी दृष्टिकोण की बदौलत, कनेक्‍शंस बनाने तथा भागीदारियों को मजबूती देने के लिए शानदार नेटवर्किंग अवसर प्रदान किए गए। सम्‍मेलन के तहत् आयोजित कार्यशालाओं, गोष्ठियों एवं गोलमेज वार्ताओं में निजी क्षेत्रों तथा नागरिक समाज का प्रतिनिधित्‍व करने वाले व्‍यक्तियों के अलावा नीति-निर्माताओं, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों, युवा पेशेवरों, स्‍कूल एवं एजुकेशन नेटवर्कों के प्रतिनिधियों समेत 300 से अधिक हितधारकों ने हिस्‍सा लिया।

बच्‍चों के लिए बेहतर और सस्‍टेनेबल भविष्‍य का निर्माण

08 सितंबर को सम्‍मेलन से पहले स्‍पेशल यूथ कॉन्‍क्‍लेव ऑनलाइन का भी आयोजन किया गया। वॉटरमैन ऑफ इंडिया तथा माननीय अतिथि श्री राजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, ”भारत की पारंपरिक व्‍यवस्‍था में सतत् ज्ञान अंतर्निहित है। हमें अपने बच्‍चों के लिए बेहतर और सस्‍टेनेबल भविष्‍य का निर्माण करने के लिए इसका अवश्‍य इस्‍तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले, ‘भारत की स्‍वदेशी ज्ञान प्रणाली’ की समीक्षा की जानी चाहिए और दूसरे, ‘जनसंख्‍या वृद्धि पर नियंत्रण करना चाहिए’। सम्‍मेलन में दो स्‍पेशल आयोजन भी किए गए जिनका थीम था – ”इंडिया एट 75: लैसन्‍स फॉर ए सस्‍टेनेबल वर्ल्‍ड’’ तथा ”एजेंडा सस्‍टेनेबिलिटी: द रोड टू पॉपुलेशन स्‍टेबलाइज़ेशन’’।

इसमें प्रमुख वक्‍ताओं और विशिष्‍ट गणमान्‍य जनों ने 10 समानांतर थीमेटिक सेशंस में अपने विचार साझा किए। इसी तरह, Youth4Earth कैम्‍पेन के विजेताओं तथा युवा पेशेवरों के लिए एक स्‍पेशल आयोजन भी किया गया। साथ ही, सम्‍मेलन के भागीदारों एवं गणमान्‍य जनों को सस्‍टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अपने कार्यों को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी, स्‍टॉल्‍स, प्रोजेक्‍ट्स आदि प्रदर्शित करने का अवसर भी दिया गया।

सुश्री नीरजा सेखर, अतिरिक्‍त सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ”आज के शिक्षा तंत्र पर ऐसी भावी पीढ़‍ियों को तैयार करने का दायित्‍व है जो प्रकृति के प्रति दयाभाव रखे और प्रकृति के साथ तालमेल रखते हुए काम करे।”

एजुकेशन पूरी दुनिया को अधिक सस्‍टेनेबल बनाने के लिए

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए डॉ राम बूझ, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, मोबियस फाउंडेशन ने कहा, ”सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन पूरी दुनिया को अधिक सस्‍टेनेबल बनाने के लिए प्रमुख उत्‍प्रेरक तथा बदलाव के वाहक की भूमिका निभाने की क्षमता रखती है। साथ ही, भागीदारियों के चलते भी हम सस्‍टेनेबिलिटी एजुकेशन तंत्र को इतना मजबूत बना सकते हैं कि वह हमारे प्रयासों को आगे ले जाने में समर्थ बन सके।”

सम्‍मेलन के बारे में श्री प्रदीप बर्मन, चेयरमैन मोबियस फाउंडेशन ने कहा, ”युवाओं को, खासतौर से युवा प्रोफेशनल्‍स को सशक्‍त बनाना तथा उन्‍हें बदलाव के वाहक बनाना जरूरी है। इन प्रयासों के जरिए हमें आशा है कि हम हमारे सामने पेश आने वाली चुनौतियों से उबर सकेंगे। इसक साथ ही, हम 2023 में अगले एडिशन को लेकर उत्‍सुक हैं।”

2019 में प्रथम आईसीएसई का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया था जिसमें 40 देशों से 750 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया और इसमें विभिन्‍न थीम्‍स पर 5 प्रमुख आयोजनों, 15 थीम आधारित सत्रों, 25 प्रदर्शनियों, 45 मौखिमक एवं 27 पोस्‍टर प्रस्‍तुतियों के माध्‍यम से एजुकेशन फॉर सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट (ईएसडी) की प्रमुख भूमिका को रेखांकित किया गया। कोविड महामारी के बावजूद आईसीएसई की गतिशीलता को बनाए रखते हुए दूसरे और तीसरे सम्‍मेलन का आयोजन वर्चुअल आधार पर किया गया।

बता दें 2020 में दूसरे आईसीएसई में नए सामान्‍य में लर्निंग सिस्‍टम्‍स में बदलाव लाने के तौर-तरीकों तथा पर्यावरण के प्रति सकारात्‍मक बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर ध्‍यान केंद्रित किया गया जबकि 2021 में तीसरे आईसीएसई में इकोसिस्‍टम रेस्‍टॉरेशन तथा क्‍लाइमेट लिटरेसी पर फोकस किया गया।

First published on: Sep 10, 2022 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version