Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 मार्च के अंत तक जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in से मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पडे़गी।
Bihar Board 10th Result 2023: ऐसे करें चेक
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- मैट्रिक (10वीं) के रिजल्ट लिंक को खोलें।
- रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और लॉगिन करें।
- अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंंतजार है। रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द की जाने वाली है।
इस साल परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
इस साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था। यही वजह है कि परीक्षा में अधिक एमसीक्यू-आधारित प्रश्न पेश किए गए थे। साथ ही पसंद के विकल्प भी बढ़ाए गए थे। इसके अलावा इस बार पासिंग मार्क्स का मानदंड भी बदल दिया गया।
पासिंग मार्क्स
नए मानदंडों के मुताबिक छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के सभी पांच प्रश्नपत्रों में प्रत्येक में 100 अंक होते हैं। वहीं, कुल पूर्णांक 500 अंकों का रहता है। मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल 150 अंक लाने होंगे। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें