Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

AYUSH NEET Counselling 2022: राउंड 1 का फाइनल जारी, यहां एक क्लिक पर करें चेक

AYUSH NEET Counselling 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आयुष नीट काउंसलिंग के पहले दौर का फाइनल रिजल्ट आज 18 नवंबर 2022 जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर aaccc.gov.in पर चेक कर सकते है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार “AACCC यूजी काउंसलिंग […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 18, 2022 14:19
Share :
Ayush Neet Counselling 2022

AYUSH NEET Counselling 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आयुष नीट काउंसलिंग के पहले दौर का फाइनल रिजल्ट आज 18 नवंबर 2022 जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर aaccc.gov.in पर चेक कर सकते है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार “AACCC यूजी काउंसलिंग के राउंड 1 का प्रोविजनल रिजल्‍ट एएसीसीसी-यूजी पोर्टल (www.aaccc.gov.in) पर उपलब्धहै। फाइनल रिजल्ट भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। अंतिम परिणाम घोषित हो गया हैं अब उम्मीदवार फाइनल अलॉटमेंट लेटर aaccc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और 18 से 25 नवंबर तक प्रवेश के लिए अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं।

Ayush Neet Counselling Round 1 Result Link

NEET UG Counselling Round 1 Final Result: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें और एक स्क्रीनशॉट ले लें।

AACCC NEET UG काउंसलिंग BAMS/BUMS/BSMS/BHMS कोर्स के लिए आयोजित की जाती है। समिति 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है। राज्य कोटा आयुष काउंसलिंग के लिए, उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य काउंसलिंग अधिकारियों को आवेदन करना होगा।

AYUSH NEET Counselling 2022 Round 2

AACCC NEET काउंसलिंग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, चयनित उम्मीदवार 18 से 25 नवंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा दौर होगा, जिसके बाद एक मॉप-अप और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा।

First published on: Nov 18, 2022 02:06 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version