TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

अंबानी और टाटा की होगी टक्कर! कौन किस पर पड़ेगा भारी

Jio vs Tata Neu: दोनों कंपनियां एक बार फिर से इस फेस्टिव सीजन एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए दिखाई दे सकती हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 2, 2023 19:27
Share :
Photo Credit: Google

Jio vs Tata Neu: अंबानी और टाटा की होगी टक्कर! जी. भारत के दो बड़े बिजनेसमैन, दो बड़े ग्रुप एक बार फिर से आमने सामने है। एक तरफ हैं रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और दूसरी तरफ हैं टाटा ग्रुप की जान रटन टाटा। खबर ये है कि पिछले महीने दोनों ने ही अपने डिजीटल प्लेटफॉर्म जियो डिजिटल के साथ Tata Neu में 20 फीसदी इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर 60 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स पर अपनी नजर बनाए हुई थी। लेकिन जियो इस फेस्टिव सीजन में Tata Neu से आगे चल रहा है। कमाल की सेल इस सीजन में रिलायंस की तरफ से हुई है।

Tata Neu की सेल रही है डाउन 

मिंट की खबर के अनुसार Tata Neu पर पिछले सीजन के मुकाबले सेल कम रही है। वहीं रिलायंस के जियो ने 2 गुना अपनी सेल को बढ़ाया है। इससे साफ है कि भारत के 60 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स कहीं ना कहीं जियो की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। लेकिन ऐसा क्यों है? क्यों जिओ सभी ग्राहकों की पहली पसंद बन रहा है?

एक्स्ट्रा फंडिंग के लिए है कंपनी तैयार

इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि जियो Tata Neu से अच्छे ऑफर्स ग्राहकों को दे रहा है। साथ में रिवॉर्ड्स के खेल में भी जियो आगे हैं। लेकिन टाटा हार कहां मानती है। एक रिपोर्ट ये भी आ रही है कि टाटा ने भी Tata Neu के लिए अपनी कमर कस ली है। टाटा चाहता है कि जियो को कहीं ना कहीं रोका जाए। टेलिकॉम से लेकर ओटीटी तक कंपनी का जलवा चल रहा है। इसके लिए टाटा एक्सट्रा फंडिंग इस सेगमेंट में कर सकता है।

Q2 के रिजल्ट रहे हैं शानदार

Q2 के रिजल्ट दोनों ही कंपनियों के लिए शानदार रहे हैं। ऐसे में शेयर मार्केट के अंदर कंपनी पर विश्वास नजर आ रहा है। इसलिए कहा जा सकता है कि दीवाली के इस खास मौके पर अंबानी और टाटा के बीच कमाल की फाइट देखने को मिल सकती है। लेकिन कुछ भी हो मजा और फायदा तो हम यानी ग्राहकों को ही होगा।

First published on: Nov 02, 2023 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version