TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

एवरेस्ट ‘फिश करी’ मसाले में ऐसा क्या? सरकार ने किया बैन, जारी की ये चेतावनी

Singapore recall Everest fish-curry masala: एवरेस्ट के ‘फिश करी’ मसाला में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक मिला है। इस कीटनाशक के खाने से पेट और स्तन कैंसर होने का खतरा रहता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 19, 2024 18:53
Share :

Singapore recall Everest fish-curry masala: एवरेस्ट ब्रांड के ‘फिश करी’ मसाला में हानिकारक कीटनाशक मिले हैं। जिसके बाद सिंगापुर प्रशासन ने इसके यूज पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है। बाजार में मौजूद एवरेस्ट ब्रांड के ‘फिश करी’ मसाले के सारे स्टॉक को एहतियातन वापस मंगवाया गया है। बता दें एवरेस्ट भारत की काफी चर्चित मसाला ब्रांड कंपनी है। यह फिश करी के अलावा, छोले, राजमा, दाल मसाला समेत हल्दी, धनिया, मिर्च समेत अन्य सभी मसाले बेचती है।

क्या कीटनाशक मिला?

जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने एवरेस्ट के ‘फिश करी’ मसाला को मार्केट से वापस लेने का आदेश जारी किया है। सिंगापुर प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार इंडिया से आयात किए गए इस मसाले में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक मिला है।

कीटनाशक से क्या होता है नुकसान?

एथिलीन ऑक्साइड के अधिक सेवन से पेट और स्तन कैंसर होने का खतरा रहता है। बता दें सिंगापुर में एसपी मुथैया एंड संस एवरेस्ट मसालों को आयात करती है। प्रशासन से कंपनी को बाजार में मौजूद सभी स्टॉक को अगले आदेश तक सीज करने का निर्देश दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में एवरेस्ट की तरफ से काई बयान नहीं आया है।

पेट में हो सकता है संक्रमण

सिंगापुर प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक खाने में यूज करने के लिए अधिकृत नहीं है। एथिलीन ऑक्साइड का यूज अक्सर माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को रोकने के लिए किया जा जाता है। अगर लंबे समय तक एथिलीन ऑक्साइड किसी भी रूप में खाया जाए तो इससे पेट में संक्रमण, पेट का कैंसर और अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है।

जारी की गई एडवाइजरी

सिंगापुर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे एवरेस्ट के फिश करी मसाले का फिलहाल यूज न करें। अगर किसी को मसाला खाने से कोई भी परेशानी हो रही है तो वे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी में संपर्क करे या अपने आसपास किसी डॉक्टर से सलाह ले।

First published on: Apr 19, 2024 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version