TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Silicon Valley Bank Impact: अमेरिका के दिवालिया हुए बैंक में इस भारतीय कंपनी के भी थे करोड़ों रुपये, शेयरों में आई 7% की गिरावट

Silicon Valley Bank Impact: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कंपनी की घोषणा के बाद अपने शेयरों में गिरावट देखी कि उसकी दो सहायक कंपनियों के पास सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) में लगभग 64 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है। Nazara Technologies ने रविवार को कहा कि उसकी दो सब्सिडयरी किडोपिया […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 14, 2023 11:33
Share :

Silicon Valley Bank Impact: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कंपनी की घोषणा के बाद अपने शेयरों में गिरावट देखी कि उसकी दो सहायक कंपनियों के पास सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) में लगभग 64 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है।

Nazara Technologies ने रविवार को कहा कि उसकी दो सब्सिडयरी किडोपिया इंक और Mediawrkz Inc के पास SVB में 7.75 मिलियन डॉलर का कैश बैलेंस है। पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया के बैंकिंग नियामकों ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया था। Mediawrkz, Datawrkz Business Solutions की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका आंशिक रूप से Nazara का स्वामित्व है, Kiddopia Inc, पेपर बोट ऐप्स की 100% सहायक कंपनी है, जिसमें Nazara की 51.5% स्वामित्व है।

और पढ़िएRetail Inflation: फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी, जनवरी के मुकाबले थोड़ी कम

Nazara Technologies के शेयर गिरे

मनीकंट्रोल के अनुसार, नाजारा टेक्नोलॉजीज ने दिवालिया हुए बैंक में अपनी राशि होने की घोषणा की तो हफ्ते के पहले ही दिन इसके शेयर 7% तक गिर गए। हालांकि, SVB के पतन के बाद, Nazara Technologies ने एक एक्सचेंज में कहा कि इसकी दोनों सहायक कंपनियां अच्छी तरह से पूंजीकृत थीं और लाभप्रदता के साथ दोनों सब्सिडयरी का कैश प्लो बढ़िया है। कंपनी ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि कंपनी एसवीबी की विफलता से उसके कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

और पढ़िए –  Gold Price Today, 13 March 2023: आम आदमी के पहुंच से फिर बाहर हुआ सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

सिलिकॉन वैली बैंक का पतन

सिलिकॉन वैली बैंक का पतन 2008 के बाद से अमेरिका की सबसे बड़ी बैंकिंग विफलता बन गई, कुछ लोगों ने स्थिति की तुलना लेहमन ब्रदर्स के दिवालियापन से की। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद अपर्याप्त कैश और दिवालिया होने का हवाला दिया। संघीय जमा बीमा निगम को रिसीवर के रूप में नामित किया गया।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 05:53 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version