TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Asian Paints के शेयर रिकॉर्ड स्तर से 17% फिसले, जानिए क्या रही वजह

Asian Paints: मौजूदा त्योहारी सीजन के बावजूद एशियन पेंट्स के शेयर आज सेंसेक्स और निफ्टी में घाटे के मामले में टॉप पर रहे। विश्लेषकों ने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई। कमजोर व्यापक बाजारों के बावजूद 28 सितंबर को शेयर ने 3,590 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 1, 2022 11:48
Share :

Asian Paints: मौजूदा त्योहारी सीजन के बावजूद एशियन पेंट्स के शेयर आज सेंसेक्स और निफ्टी में घाटे के मामले में टॉप पर रहे। विश्लेषकों ने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई। कमजोर व्यापक बाजारों के बावजूद 28 सितंबर को शेयर ने 3,590 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। हालांकि, यह आज के इंट्राडे लो की तुलना में पीक से 16.78 फीसदी कम है।

अभी पढ़ें LPG Price: सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें- अब क्या रह गया है भाव

सेंसेक्स पर, एशियन पेंट्स का शेयर बीएसई पर 3,384.80 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 2.86 प्रतिशत फिसलकर 3,288 रुपये पर आ गया। निफ्टी पर पेंट प्रमुख शुरुआती कारोबार में 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 3,285.25 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले सत्र में, शेयर बाजार में कमजोर धारणा के बीच 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स में शीर्ष पर रहा। पिछले दो सत्रों में एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है।

अभी पढ़ें मुंबई में इस महीने रिकॉर्ड घरों की बिक्री के बीच RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, भवन निर्माताओं की चिंता बढ़ी

हालांकि, शेयर आज 3,392 रुपये पर खुला लेकिन बाद में लाल रंग में दिखने लगा। शेयर 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक लेकिन 5-दिन, 20-दिन और 50-दिवसीय मूविंग औसत से कम है। एक साल में स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई लेकिन 2022 में 2.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर एशियन पेंट्स का मार्केट कैप गिरकर 3.21 लाख करोड़ रुपये हो गया। फर्म के कुल 0.42 लाख शेयरों ने अपना रास्ता बदल लिया और 13.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वर्तमान में, एशियन पेंट्स का स्टॉक 30.16 प्रतिशत बढ़कर 17 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 30, 2022 03:24 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version