TrendingUttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स 400 अंक के करीब गिरा, निफ्टी 17 हजार के नीचे बंद, बैंकिंग शेयरों में लॉस!

Share Market Closing: भारतीय सूचकांक शुक्रवार यानी 24 मार्च 2023 को सपाट और लाल निशान में खुले। बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं रहा। इसमें बिकवाली इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के प्रमुख उधारदाताओं के पतन के बाद भी निवेशक इस क्षेत्र के बारे में चिंतित हैं। सेंसेक्स 58,066.40 के उच्च और […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 25, 2023 15:07
Share :

Share Market Closing: भारतीय सूचकांक शुक्रवार यानी 24 मार्च 2023 को सपाट और लाल निशान में खुले। बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं रहा। इसमें बिकवाली इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के प्रमुख उधारदाताओं के पतन के बाद भी निवेशक इस क्षेत्र के बारे में चिंतित हैं। सेंसेक्स 58,066.40 के उच्च और 57,422.98 के निचले स्तर पर पहुंचा; दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 17,109.45 के ऊपरी और 16,917.35 के निचले स्तर को छुआ।

मार्केट बंद होने के समय पर बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंकों की गिरावट के साथ 57,527.10 पर और निफ्टी 50 131.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,945.05 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 5 हरे निशान में बंद हुए हैं।

और पढ़िए Indian Railways: ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे के ये 6 नियम हर यात्री को पता होने चाहिए

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • कोटक बैंक: 0.74 फीसदी
  • इंफोसिस: 0.43 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 0.25 फीसदी
  • पावरग्रिडकॉर्प: 0.09 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: 0.06 प्रतिशत

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • बजाज फिनसर्व: -3.81 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -3.19 फीसदी
  • टाटा स्टील: -2.58 फीसदी
  • रिलायंस: -1.96 फीसदी
  • एलएंडटी: -1.95 फीसदी
  • एसबीआईएन: -1.38 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • सिप्ला: 1.07 फीसदी
  • कोटक बैंक: 0.48 फीसदी
  • अपोलो अस्पताल: 0.37 प्रतिशत
  • इंफोसिस: 0.32 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 0.32 फीसदी
  • डॉ रेड्डी: 0.18 प्रतिशत
  • पावरग्रिडकॉर्प: 0.14 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: 0.08 प्रतिशत

और पढ़िए Book Window Seat: फ्लाइट में विंडो सीट कैसे बुक करें? महंगी टिकट न लेकर अपनाएं ये तरीके

निफ्टी टॉप लूजर

  • बजाज फिनसर्व: -3.94 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -3.22 फीसदी
  • टाटा स्टील: -2.72 फीसदी
  • हिंडाल्को: -2.71 फीसदी
  • अडानी पोर्ट्स: -2.69 फीसदी
  • अडानी एंटरप्राइजेज: -2.68 फीसदी

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 24, 2023 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version