TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स में तीसरे दिन भी गिरावट, 128 अंक की गिरावट के साथ बंद; निफ्टी 18,150 से नीचे

Share Market Closing: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें कि शुरुआती घंटे में बुधवार के लगभग सभी नुकसानों की भरपाई कर ली गई थी, लेकिन बाद में बाजार की स्थिति दोबारा नुकसान में पहुंच गई। सेंसेक्स और निफ्टी50 क्रमशः 0.2 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 18, 2023 18:05
Share :

Share Market Closing: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें कि शुरुआती घंटे में बुधवार के लगभग सभी नुकसानों की भरपाई कर ली गई थी, लेकिन बाद में बाजार की स्थिति दोबारा नुकसान में पहुंच गई।

सेंसेक्स और निफ्टी50 क्रमशः 0.2 और 0.3 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। FMCG और हेल्थकेयर शेयरों में नुकसान से हेडलाइन सूचकांकों में गिरावट आई, हालांकि, वित्तीय शेयरों में बढ़त ने गिरावट को सीमित कर दिया। निफ्टी50 कंपनियों SBI और ITC ने गुरुवार के सत्र के दौरान कमाई की। उम्मीद से बेहतर मार्च तिमाही के नतीजे पोस्ट करने के बाद SBI ने लाभ कमाया।

बुधवार को सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। गुरुवार को निफ्टी50 8 मई के बाद के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में बैंकिंग क्षेत्र हरे रंग में बंद हुए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां वित्तीय स्थिति बेहतर रही।

सेंसेक्स 128 अंक गिरकर 61,431 पर बंद हुआ और निफ्टी 47 अंक गिरकर 18,134 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। निफ्टी बैंक 71 अंक बढ़कर 43,770 पर और मिडकैप इंडेक्स 192 अंक गिरकर 32,570 पर बंद हुआ।

First published on: May 18, 2023 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version