Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, इस वजह से आई जबरदस्त तेजी
Share Market BSE Sensex NSE Nifty Updates: अमेरिका से आई बड़ी खुशखबरी की वजह से आज सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जी हां, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 परसेंट की कटौती की है। ब्याज दर घटाने का सीधा असर आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है। शेयर बाजार ने आज यानी 19 सितंबर को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई लगाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,684 और निफ्टी ने 25,587 का लेवल टच किया।
क्या है ब्याज दरों में कटौती का मतलब?
जब फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटाता है, तो इसका मतलब है कि बैंकों को उधार लेने पर कम ब्याज देना होगा। इससे बैंक ग्राहकों को भी कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है। इससे लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे होते हैं और अर्थव्यवस्था में गति आती है।
कटौती उम्मीद से कहीं ज्यादा...
फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। यह कटौती उम्मीद से कहीं ज्यादा है और इससे वैश्विक बाजारों में तेजी आई है। जापान का निक्केई 2.49% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49% की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा।
ये भी पढ़ें : US में ब्याज दरें घटने के भारत के लिए क्या मायने? RBI उठाएगा कोई कदम, 5 पॉइंट में जानें
अमेरिकी बाजारों में मामूली गिरावट
हालांकि अमेरिकी बाजारों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस, नैस्डैक और S&P 500 में 0.3% तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे और खरीदे भी हैं। एफआईआई ने 10,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 11,794 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
IPO में इन्वेस्ट करने का लास्ट चांस
Northern Arc, Western Carriers और Arcade Developers के IPO में इन्वेस्ट करने का आज लास्ट चांस है। आज इन तीनों कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 4:50 पर क्लोज हो जाएंगे। जिसके बाद 24 सितंबर को तीनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.