RBI Monetary Policy : आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट, जानिए आप पर क्या होगा असर

RBI Monetary Policy : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आम आदमी को बड़ा तोहफा देते हुए रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने के फैसला किया है।

RBI Monetary Policy : महंगाई के मोर्च पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आम आदमी को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखा है। यानी आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलवा नहीं किया है। फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है।

दरअसल आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक हर दो महीने में होती है। 6 जून से शुरू हुई RBI मौद्रिक नीति समिति की बैठक के तीसरे दिन आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके नतीजों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। शक्तिकांत दास ने कहा कि CPI मुद्रास्फीति अभी भी हमारे 4 फीसदी लक्ष्य से ऊपर है और हमारे पूर्वानुमानों के अनुसार 2023-24 में इससे ऊपर रहेगी।

साथ ही उन्होंने कहा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी रहने के आसार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसडीएफ दर 6.25 फीसदी और सीमांत स्थायी सुविधा एवं बैंक दरें 6.75 फीसदी पर बनी हुई हैं।

आखिरी बार अप्रैल में हुई बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश की इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है । हालांकि उन्होंने इशारा किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।

 

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version