TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

RBI Monetary Policy: आम आदमी को झटका, 0.50% बढ़ा रेपो रेट, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

RBI Monetary Policy: आम आदमी को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ा (RBI Repo Rate Hike) दिया है। आरबीआई अब रेपो रेट 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। अभी पढ़ें – जल्दी बनवाना […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 30, 2022 10:59
Share :
RBI Grade B Recruitment 2023

RBI Monetary Policy: आम आदमी को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ा (RBI Repo Rate Hike) दिया है। आरबीआई अब रेपो रेट 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।

अभी पढ़ें जल्दी बनवाना चाहते हैं पासपोर्ट? डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की मदद से ऐसे उठाए फायदा

रिजर्व बैंक के अध्यक्ष शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy) के आखिरी दिन शुक्रावर को रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 5.40 से बढ़कर 5.90 फीसद हो गया है। रेपो रेट में RBI द्वारा की गई यह लगतार चौथी बार बढ़ोतरी है।

महंगा हो जाएगा लोन, बढ़ जाएगी EMI

इसका सीधा मतलब है कि ब्याज दर बढ़ेगी। होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। आरबीआई के इस ऐलान का अर्थ यह है कि आपकी ईएमआई इसके चलते काफी बढ़ने वाली है। इसका असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) की EMI महंगे होने के रूप में देखने को मिलेगा।

अभी पढ़ें हर दिन 253 रुपये का निवेश करें, मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये तक कमाएं, पूरी डिटेल्स पढ़ें

क्या है रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट ?

रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI द्वारा बैंकों को कर्ज दिया जाता है और बैंक इसी कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। रेपो रेट बढ़ने का मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। रिवर्स रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों की ओर से जमा राशि पर RBI से उन्हें ब्याज मिलता है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 30, 2022 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version