TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

RBI Changed FD Rules: बड़ी खबर! RBI ने फिर बदले FD के नियम, जानिए वरना होगा बड़ा नुकसान!

RBI Changed FD Rules: आरबीआई (RESERVED BANK OF INDIA) ने एफडी को लेकर नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इस बदलाव के बाद अगर आप मैच्योरिटी के बाद अपनी एफडी पर क्लेम नहीं करते हैं और पूंजी बैंक के पास रहती है तो आपको एफडी पर ब्याज का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 27, 2023 12:11
Share :

RBI Changed FD Rules: आरबीआई (RESERVED BANK OF INDIA) ने एफडी को लेकर नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इस बदलाव के बाद अगर आप मैच्योरिटी के बाद अपनी एफडी पर क्लेम नहीं करते हैं और पूंजी बैंक के पास रहती है तो आपको एफडी पर ब्याज का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है, ये है अपडेट!

फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले हर व्यक्ति को आरबीआई द्वारा किए गए इन बड़े बदलावों के बारे में पता होना चाहिए। कुछ समय पहले आरबीआई ने एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया था जो अब प्रभावी हो गए हैं। रेपो रेट बढ़ाने के आरबीआई के फैसले के बाद कई सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की पहल की है।

और पढ़िए रात 10 बजे के बाद के क्या हैं नियम? अगर आप भी ट्रेन में कर रहे हैं रात का सफर…

एफडी की मैच्योरिटी पर बदले नियम

RBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियमों में बहुत सारे संशोधन किए हैं जो बताते हैं कि:

  • मैच्योरिटी पूरी होने के बाद अगर आप किसी भी कारण से राशि का दावा नहीं करते हैं तो आपको उस पर कम ब्याज मिलेगा।
  • यह ब्याज बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगी।
  • हालांकि वर्तमान में बैंक आमतौर पर 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाली एफडी पर 5% से अधिक ब्याज देते हैं। बचत खातों पर ब्याज दरें फिलहाल 3 फीसदी से 4 फीसदी के आसपास हैं।

और पढ़िएअच्छी खबर! केंद्र सरकार हर महीने दे रही 20 हजार रुपये पेंशन, हो गया फैसला!

आरबीआई ने जारी किए आदेश

आरबीआई के अनुसार, यदि एफडी परिपक्व हो जाती है और राशि का भुगतान या दावा नहीं किया जाता है, तो उस पर बचत खाते के अनुसार ब्याज दर या परिपक्व एफडी पर निर्धारित ब्याज दर, जो भी कम हो, दी जाएगी। ये हालिया नियम हर वाणिज्यिक बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक और स्थानीय क्षेत्रीय बैंक में जमा पर शुरू किए जाएंगे।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 26, 2023 06:04 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version