TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

PNB FD Rate Increased For Senior Citizen: पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है FD पर बंपर रिटर्न, इन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी 8.05% की ब्याज

PNB FD Rate Increased For Senior Citizen: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में वृद्धि की है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं। इससे पहले पीएनबी ने 26 अक्टूबर, 2022 को एफडी की ब्याज दरों में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 21, 2022 10:45
Share :

PNB FD Rate Increased For Senior Citizen: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में वृद्धि की है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं। इससे पहले पीएनबी ने 26 अक्टूबर, 2022 को एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

PNB fixed deposit interest rates

पीएनबी ने 666 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.30% से बढ़ाकर 7.25% कर दी है। तीन और दस साल से अधिक की परिपक्वता वाली जमा पर, बैंक अब 6.50% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जो कि 6.10% की पिछली दर से 40 आधार अंक अधिक है।

और पढ़िए – Gold Price Update: सोना पहुंचा 54500 के पार तो 68000 के करीब

Senior citizen PNB fixed deposit interest rates

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की किसी भी घरेलू जमा परिपक्वता के लिए सामान्य कार्ड दरों पर अतिरिक्त 50 आधार अंक प्राप्त होंगे। वरिष्ठ नागरिक के लिए बैंक 7 दिनों से लेकर दस साल तक के कार्यकाल के लिए 4% से 7.75% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है।

पीएनबी ने 666 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.80% से बढ़ाकर 7.75% कर दी है। तीन से पांच वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 7% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जो कि 6.60% की पिछली दर से 40 आधार अंक अधिक है। बैंक अब पांच साल से दस साल तक की जमा राशि पर 7.30% की ब्याज दर की पेशकश करेगा, जो पहले 6.90% थी।

और पढ़िए – Taj Mahal को इतिहास में पहली बार मिला इतने करोड़ का टैक्स नोटिस, पढ़ें- पूरी डिटेल

Super senior citizen PNB fixed deposit interest rates

अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 7 दिनों से लेकर दस वर्ष तक की अवधि के लिए 4.30% से 8.05% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। पीएनबी ने 666 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 7.10% से बढ़ाकर 8.05% कर दी है। तीन और दस वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 7.30% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जो कि 6.90% की पिछली दर से 40 आधार अंक की वृद्धि है।

पीएनबी वेबसाइट के अनुसार, ’60 वर्ष और 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमा पर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लागू कार्ड दरों पर 50 बीपीएस और 5 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। इसके अलावा, 80 वर्ष से अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों को सभी परिपक्वता बकेट में लागू कार्ड दर पर 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।’

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 20, 2022 12:06 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version