TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

PM Awas Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के परिव्यय में वृद्धि की घोषणा के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों जैसे स्टार हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस होम फाइनेंस और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 1, 2023 15:09
Share :

PM Awas Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के परिव्यय में वृद्धि की घोषणा के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों जैसे स्टार हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस होम फाइनेंस और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 की प्रस्तुति के दौरान कहा कि पीएम आवास योजना परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है।

और पढ़िए –  बड़ी खबर! सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की नई योजना, निवेश करने पर मिलेगा भारी रिटर्न

सभी को मिलेगा अपना मकान

केंद्रीय बजट 2022-23 में, वित्त मंत्री ने सभी के लिए आवास की सरकार की पहल के लिए 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया था। सरकार ने वादा किया था कि ग्रामीण और शहरी दोनों पीएमएवाई के पात्र लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों को पूरा किया जाएगा।

सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 29 सितंबर, 2022 तक स्वीकृत 2.46 करोड़ घरों में से कुल दो करोड़ घरों का निर्माण किया जा चुका है। इसमें से 69% का आंशिक या पूर्ण स्वामित्व महिलाओं के पास था।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक शहरी गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराना था। यह योजना पहली बार 25 जून 2015 को शुरू की गई थी। PMAY-शहरी योजना के कार्यान्वयन की अवधि को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के अनुरोध के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पहले मार्च 2022 तक मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य था।

और पढ़िए – मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक; अब 7 लाख आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स, नए स्लैब को ऐसे समझें

प्रधानमंत्री आवास योजना का किसे मिलेगा लाभ?

तीन लाख से कम आय वाले कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी आवास न हो, वह इसका लाभ ले सकता है। इसके लिए 2.50 लाख की सहायता दी जाती है। इसमें पैसे तीन किस्त में दिए जाते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट के टॉप पर आपको ‘सिटीजन असेसमेंट’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
  • आवेदन भरने के बाद एक बार फिर से पूरी जानकारी को पढ़ लें। संतुष्ट होने के बाद सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक एप्लिकेशन नंबर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सेव कर लें।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Feb 01, 2023 12:58 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version