---विज्ञापन---

बिजनेस

अडाणी समूह अगले दशक में आंध्र प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा: करण अडाणी

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में अदानी के मौजूदा परिचालनों ने पहले ही एक लाख से ज्‍यादा डायरेक्‍ट और इनडायेक्‍ट जॉब्‍स सृजित किए हैं और आने वाली परियोजनाओं के जर‍िए और भी बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की योजना है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 14, 2025 21:27

करण अडाणी ने शुक्रवार को कहा कि अडाणी समूह अगले एक दशक में आंध्र प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. आंध्र प्रदेश निवेशक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह निवेश बंदरगाहों, सीमेंट, डेटा केंद्रों, ऊर्जा और उन्नत विनिर्माण क्षेत्रों में होगा.

यह पहले से किए गए 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है.

---विज्ञापन---

अरबपति गौतम अडाणी के सबसे बड़े बेटे करण अडाणी ने समूह के 15 अरब डॉलर के विजाग टेक पार्क विजन का अनावरण किया, जिसमें गूगल के साथ साझेदारी में दुनिया के सबसे बड़े हरित-संचालित हाइपरस्केल डेटा-सेंटर इकोसिस्टम में से एक का निर्माण शामिल है.

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में अडानी के मौजूदा परिचालनों ने पहले ही एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं और आगामी परियोजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की योजना है.

First published on: Nov 14, 2025 09:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.