TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ITR Verification Deadline: तुरंत अपना आईटीआर वेरीफाई करें, नहीं तो…केवल 5 दिन बाकी

ITR Verification Deadline: आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद, अगला चरण वेरीफाई कराना होता है। 31 दिसंबर, 2022 तक, ITR वेरीफाई की समय सीमा उन लोगों के लिए समाप्त हो चुकी है, जो बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दर्ज करते हैं। हालांकि, जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक बिलेटेड या रिवाइज्ड आईटीआईआर फाइल किया […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 27, 2023 12:28
Share :

ITR Verification Deadline: आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद, अगला चरण वेरीफाई कराना होता है। 31 दिसंबर, 2022 तक, ITR वेरीफाई की समय सीमा उन लोगों के लिए समाप्त हो चुकी है, जो बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दर्ज करते हैं। हालांकि, जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक बिलेटेड या रिवाइज्ड आईटीआईआर फाइल किया है, उनके पास 31 जनवरी, 2022 तक वेरीफाई करने का समय है।

इससे पहले, आयकर विभाग ने ई-सत्यापित करने के लिए 120 दिनों की अनुमति दी थी। हालांकि, अब वेरीफाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास 30 जनवरी, 2023 तक का समय है।

और पढ़िएलगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex गिरकर 60,000 से नीचे पहुंचा

आईटीआर का वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

आईटीआर फाइल करने के बाद चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, इसे वेरिफाई करना एक जरूरी काम है। यदि वेरीफाई नहीं किया जाता है, तो आईटीआर को कानूनी नहीं माना जा सकता है और विभाग द्वारा संसाधित नहीं किया जाएगा। नतीजतन, करदाताओं को कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

और पढ़िएबैंक खाते में मिनिमम बैलेंस पर सरकार का बड़ा बयान

आईटीआर को ई-वेरिफिकेशन करने के तरीके क्या हैं?

I-T विभाग ITR को वेरीफाई करने के लिए पांच प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इनमें नेट बैंकिंग, बैंक एटीएम, आधार, बैंक खाता और डीमैट खाता है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 25, 2023 12:18 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version