Trendingjee mains 2024MP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

एसी कोच में सफर करने वालों के लिए Good News: रेलवे ने इस क्लास का किराया घटाया, जुर्माना वसूलने में महिला CTI ने रचा कीर्तिमान

Indian Railways: ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को एसी-3 टियर इकॉनमी क्लास का किराया सस्ता कर दिया है। इसके साथ ही बेडिंग रोल (कंबल और चादर) पहले की तरह उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे अफसरों ने कहा है कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन या काउंटर से […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 22, 2023 22:46
Share :

Indian Railways: ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को एसी-3 टियर इकॉनमी क्लास का किराया सस्ता कर दिया है। इसके साथ ही बेडिंग रोल (कंबल और चादर) पहले की तरह उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे अफसरों ने कहा है कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन या काउंटर से टिकट लिया है, ऐसे लोगों को टिकट के अतिरिक्त पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

एक साल से चल रहा था बराबर किराया

पिछले साल के एक सर्कुलर के मुताबिक जनरल थ्री टियर कोच का किराया और एसी-3 टियर का किराया बराबर कर दिया गया था। लेकिन अब नए आदेश में इकॉनमी क्लास सीट का ये किराया, सामान्य एसी-3 से कम किया गया है।

एसी कोच से कम इकॉनमी कोच का किराया

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने सस्ती एसी यात्रा मुहैय्या कराने के लिए तीन लेवल के इकॉनमी कोच तैयार किए थे। इन कोचों का किराया सामान्य एसी-3 टियर से 6-7 फीसदी कम किराया होता है। अधिकारियों का कहना है कि एसी-3 टीयर कोच में 72 बर्थ होती है, जबकि एसी-3 टियर इकॉनमी कोच में 80 बर्थ होती है।

एक साल में इकॉनमी कोच से 231 करोड़ की कमाई

एक आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने इकॉनमी एसी-3 कोच से एक साल में 231 करोड़ रुपए कमाए हैं। 2022 में अप्रैल से अगस्त के बीच इन कोच में 15 लाख लोगों ने यात्रा की है। इस अवधि में 177 करोड़ रुपए की कमाई रेलवे की हुई है।

रेलवे ने रोजलिन अरोकिया मैरी के काम को सराहा

रेलवे के इतिहास में एक महिला टिकट निरीक्षक ने पहली बार नया कीर्तिमान बनाया है। रोजलिनल अरोकिया मैरी ने ड्यूटी के दौरान 1.03 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। मैरी के नाम रेलवे में सबसे अधिक जुर्माना वसूलने वाली महिला कर्मचारी के रूप में दर्ज हुआ है। रेल मंत्रालय ने उनकी इस उपलब्धि को ट्वीट पर पोस्ट भी किया है।

तीन टिकट चेकर्स में रोजलिन इकलौती महिला

मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन चेन्नई डिवीजन में तैनात हैं। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान तीन कर्मचारियों ने एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है। उप मुख्य टिकट निरीक्षक एस नंद कुमार ने 1.55 करोड़ और वरिष्ठ टिकट परीक्षक शक्तिवेल ने 1.10 करोड़ रुपए वसूला है। वे पेशेवर एक बॉस्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं। तीसरे नंबर रोजलिन का नाम है। उन्होंने 1.03 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया है।

यह भी पढ़ेंPatna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन पर चली फिल्म मामले में आया नया मोड़, अमेरिकी एडल्ट स्टार के बयान से मची खलबली

First published on: Mar 22, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version