TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Indian Currency Note: नोट पर कुछ लिखा होने से क्या करेंसी अमान्य हो जाएगी? आरबीआई के आए नए दिशा-निर्देश चेक करें

Indian Currency Note: अक्सर आपको कई ऐसे नोट्स मिल जाते हैं जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है। ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि क्या जिन नोटों पर कुछ लिखा होगा, क्या वे खराब माने जाएंगे? एक बहुत बड़ी गलतफहमी हमारे बीच बनी हुई है कि नोटबंदी के बाद चालू हुए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 27, 2023 14:28
Share :

Indian Currency Note: अक्सर आपको कई ऐसे नोट्स मिल जाते हैं जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है। ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि क्या जिन नोटों पर कुछ लिखा होगा, क्या वे खराब माने जाएंगे? एक बहुत बड़ी गलतफहमी हमारे बीच बनी हुई है कि नोटबंदी के बाद चालू हुए नए नोटों पर अगर कुछ लिखा गया है तो वह नोट नहीं चलेगा। हालांकि, बैंकनोट पर कुछ लिखा होने से वह अमान्य नहीं हो जाता। यह बात खुद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कहता है, लेकिन फिर भी लोगों से अपेक्षा करता है कि वे मुद्रा नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब लगेंगे और साथ ही इससे नोटों की लाइफ कम होगी।

हालांकि, यहां बड़ी बात यह है कि अगर आपको 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये या 20 रुपये के नोट मिलते हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है, तो आप उन्हें बिना किसी डर के वैध मान सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी दावे के जवाब में उपरोक्त मुद्दे पर प्रकाश डाला है। फर्जी मैसेज में दावा किया गया कि आरबीआई की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए नोटों पर कुछ भी लिखने से वे अमान्य हो जाते हैं।

और पढ़िएगाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने घटाया टोल टैक्स, चेक करें नया टोल रेट

फेक मैसेज में किया गया ये दावा?

सोशल मीडिया पर प्रसारित msg में कहा गया है, ‘भारतीय रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, नए नोटों पर कुछ भी लिखने से नोट अमान्य हो जाता है और यह अब कानूनी निविदा नहीं रहेगा।’

उपरोक्त दावे को फर्जी बताते हुए, पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘नहीं, लिखे हुए बैंक नोट अमान्य नहीं हैं और कानूनी मुद्रा बने रहेंगे।’

और पढ़िए –  ये 5 बैंक दे रहे हैं SBI, HDFC, ICICI से बेहतर ब्याज, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास मौका

RBI के नियम?

आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति के तहत, उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे करेंसी नोट पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उसके जीवन को कम करता है। पीआईबी ने कहा, ‘क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे करेंसी नोटों पर न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब होते हैं और उनकी उम्र कम होती है।’

रिजर्व बैंक के नए नियमों के मुताबिक अगर आपके पास भी पुराने या कटे-फटे नोट हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप बैंक की किसी भी शाखा में जाकर ऐसे नोटों को बदलवा सकते हैं। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपका नोट बदलने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Feb 27, 2023 12:34 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version