TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Holi Special Trains: होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट हुई जारी, रेलवे ने दिया यूपी-बिहार वालों को तोहफा! ऐसे करें टिकट बुक

Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहार होली के दौरान यात्रा की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। होली इस बार 8 मार्च, बुधवार को पड़ रही है। ये विशेष ट्रेनें विभिन्न शहरों से चलेंगी और देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘रेल […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 11:52
Share :

Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहार होली के दौरान यात्रा की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। होली इस बार 8 मार्च, बुधवार को पड़ रही है। ये विशेष ट्रेनें विभिन्न शहरों से चलेंगी और देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए, रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाने का फैसला किया है।’

स्पेशल ट्रेनों का फायदा

भारतीय रेलवे द्वारा घोषित विशेष ट्रेनें लोगों को होली के त्योहारी सीजन के दौरान आसानी से यात्रा करने में मदद करेंगी। ये ट्रेनें उन लोगों के लिए परिवहन का एक सुविधाजनक साधन प्रदान करेंगी जो अन्य शहरों में अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं। विशेष ट्रेनें नियमित ट्रेनों के बोझ को भी कम करेंगी, जो अक्सर त्यौहारों के मौसम में ओवरबुक हो जाती हैं। हमें उम्मीद है कि यह स्पेशल ट्रेनों की घोषणा 2023 की होली के दौरान यात्रा को सभी के लिए परेशानी मुक्त और सुखद बनाएगी।

और पढ़िए – Gold Price Update: सोना खरीदारों की लगी ‘लॉटरी’  2700 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड

होली के लिए विशेष ट्रेनों की सूची

 

 

मुंबई से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे 13.03.2023 से 27.03.2023 तक होली के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जयनगर तक विशेष ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन नं 05562 मुंबई से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर सुबह 8 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 05561 जयनगर से प्रत्येक शनिवार को रात 11.50 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

और पढ़िए – Top FD Return: ग्राहकों की आई मौज! इस बैंक ने एफडी पर देना शुरू की 9.50 फीसदी की ब्याज, लग गई लाइन

दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे होली 2023 के दौरान दिल्ली से बिहार के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाएगा। ट्रेन 8 मार्च, 2023 को दिल्ली से रवाना होगी और 10 मार्च, 2023 को बिहार पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 12 मार्च, 2023 को बिहार से प्रस्थान करेगी और 14 मार्च, 2023 को दिल्ली पहुंचेगी। ये विशेष ट्रेनें पटना, गया और मुजफ्फरपुर सहित बिहार के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।

रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन सं. 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन गोमो-गया-डीडीयू-वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल 05 मार्च, 2023 (रविवार) को रांची से रात 11.55 बजे रवाना होकर सोमवार को रात 10.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 08027 बलरामपुर-रांची होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को बलरामपुर से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 05.00 बजे रांची पहुंचेगी।

संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन गोमो-गया-डीडीयू-वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को संतरागाछी से 20.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 08 मार्च, 2023 (बुधवार) को बलरामपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन 04 मार्च, 2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 13.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 4 March 2023 : कच्चे तेल के दाम में उथल-पुथल, जानें पेट्रोल-डीजल का आज का भाव

शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 14.50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को जयनगर से 19.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट कैसे बुक करें

यात्री विशेष ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। अंतिम समय की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी जाती है। हमें उम्मीद है कि होली 2023 के लिए विशेष ट्रेनों की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

First published on: Mar 03, 2023 11:57 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version