TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन फिर बढ़ गए सोने-चांदी के दाम! जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today 7 May 2024: लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, आइए दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने-चांदी के दाम कितने हैं? ये जान लेते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 7, 2024 16:01
Share :
सोने चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 7 May 2024: मई महीने के दूसरे सप्ताह और लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 10 मई को अक्षय तीतया (Akshaya Tritiya) है और इस मौके पर काफी लोग सोने की खरीदारी करते हैं। ऐसे में सोने के दाम में बढ़ोतरी होना आम लोगों की जेब पर अधिक भार डाल सकते हैं। आज यानी 7 मई, मंगलवार को सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कितनी बढ़ गई सोने और चांदी की कीमत?

लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। 7 मई, मंगलवार को प्रति 10 ग्राम 22K सोने की कीमत में 300 रुपये और प्रति 10 ग्राम 24K सोने की कीमत में 330 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में प्रति 10 ग्राम सोने के ताजा रेट 22K के लिए 66,350 रुपये और 24K के लिए 72,380 रुपये है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 85000 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

महानगर 22K Gold Rate 24K Gold Rate
दिल्ली 66,500 72,530
मुंबई 66,350 72,380
कोलकाता 66,350 72,380
चेन्नई 66,400 72,110

क्या है आपके शहर में सोने के दाम?

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 66,350 72,380
हैदराबाद 66,350 72,380
केरल 66,350 72,380
पुणे 66,350 72,380
वडोदरा 66,400 72,430
अहमदाबाद 66,400 72,430
जयपुर 66,500 72,530
लखनऊ 66,500 72,530
पटना 66,400 72,430
चंडीगढ़ 66,500 72,200
गुरुग्राम 66,500 72,530
नोएडा 66,500 72,530
गाजियाबाद 66,500 72,530

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति 1 किलोग्राम)

महानगर Silver Rate
दिल्ली 85000
मुंबई 85000
कोलकाता 85000
चेन्नई 88500

आपके शहर में चांदी की कीमत (प्रति 1 किलोग्राम)

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 84000
हैदराबाद 88500
केरल 88500
पुणे 85000
वडोदरा 85000
अहमदाबाद 85000
जयपुर 85000
लखनऊ 85000
पटना 85000
चंडीगढ़ 85000
गुरुग्राम 85000
नोएडा 85000
गाजियाबाद 85000

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड-सिल्वर के रेट मार्केट ट्रेंड्स और इंटरेस्ट रेट्स के संकेत हैं। हम सोने-चांदी की कीमत पर लगने वाले GST, TCS और अन्य चार्ज के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं। इन सबके लगने के बाद आपके राज्य और शहर में सोने-चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

First published on: May 07, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version