Freedom Sale 2024 Flight Ticket Offers: अगस्त का महीना कई छुट्टियों के साथ है। अगर आप कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए हवाई जहाज से जाने का अच्छा मौका है। आप हवाई मजा वो भी बहुत कम कीमत के टिकट प्राइस के साथ उठा सकते हैं। अगर आप 15 अगस्त या रक्षाबंधन के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों का मजा उठाना का सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। फ्रीडम सेल के तहत आप सस्ते में हवाई जहाज की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल फ्लाइट (Google Flights) मोड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन कैसे और कहां से आप सस्ते में हवाई टिकट बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं।
कैसे और कहां से मिलेगी सस्ती हवाई टिकट?
गूगल फ्लाइट मोड को यूज किए बिना आप सस्ते में हवाई टिकट ले सकते हैं। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से फ्रीडम सेल (Air India Express Freedom Sale 2024) के तहत कम कीमत में हवाई टिकट का फायदा दिया जा रहा है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 2000 रुपये से कम में फ्लाइट टिकट बुकिंग का मौका दिया जा रहा है।
2000 रुपये से कम की हवाई टिकट
देश की आजादी के 77 साल पूरे होने पर एयर इंडिया की ओर से सिर्फ 1947 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दिया जा रहा है। फ्रीडम सेल के तहत 5 अगस्त 2024 तक सस्ते में हवाई टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रैवल डेट भी 30 सितंबर 204 तक की है। ऐसे में अगर आप अगस्त से सितंबर में कहीं घूमने जाने वाले हैं तो हवाई टिकट की बुकिंग कर सस्ते में घूमकर आ सकते हैं।
Join us as we kick off our celebration of 77 years of Independence with our #FreedomSale. #FlyAsYouAre with Xpress Lite fares starting from ₹1947. Or spread your wings with special Value, Flex or Biz fares across our network. Personalise your travel experience with up to 47% off… pic.twitter.com/i8sCjUa2iP
— Air India Express (@AirIndiaX) July 31, 2024
कहां से करें एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की टिकट बुक?
एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्रीडम सेल का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट की बुकिंग करनी होगी। इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की साइट पर जाएं। यहां आपको होम पेज पर ही फ्रीडम सेल शो होगी, उस पर क्लिक करें। इसके बाद टिकट बुकिंग प्रोसेस को अपनाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Freedom Sale में 70% तक मिलेगा Discount
ये हैं टर्म एंड कंडीशन्स
अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्रीडम सेल के तहत हवाई टिकट की बुकिंग करने का सोच रहे हैं, तो 5 अगस्त तक इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ये नॉन-ट्रांसफरेबल ऑफर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है। एयरलाइन द्वारा ऑफर्स के तहत कुछ सीटों को रिजर्व किया जाएगा। पैसे को रिफंड करना काई ऑप्शन नहीं दिया गया है। एयरलाइन द्वारा किसी तरह की सूचना दिए बिना ऑफर को कैंसिल भी किया जा सकता है।
क्या है Google Flight मोड?
गूगल फ्लाइट एक ऐसा मोड है जो यूजर्स को सस्ते में टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप अपने डेस्टिनेशन, जर्नी डेट और टाइम आदि को एड कर सकते हैं जिसके बाद गुगल खुद आपको बता देगा कि फ्लाइट कहां पर सस्ते में मिल रही है। यहां आपको अलग-अलग कंपनियों की फ्लाइट टिकट के बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Google Flight Ticket: अब सस्ते में बुक होगी हवाई टिकट