TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Free Food: क्या आपका वजन भी है 158 किलो से ज्यादा? अगर है तो मिलेगा फ्री खाना, इस रेस्टोरेंट ने शुुरू की ये खास सुविधा

Free Food: अमेरिका में एक रेस्तरां अधिक वजन वाले लोगों को फ्री में खाना खिला रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर फ्री में मिल रहे खाने को लेकर वीडियो वायरल हैं। ऐसे में जो वे वीडियो देख रहे हैं वह लोग भी लास […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 13, 2023 18:36
Share :

Free Food: अमेरिका में एक रेस्तरां अधिक वजन वाले लोगों को फ्री में खाना खिला रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर फ्री में मिल रहे खाने को लेकर वीडियो वायरल हैं। ऐसे में जो वे वीडियो देख रहे हैं वह लोग भी लास वेगास में हार्ट अटैक ग्रिल के बाहर लाइनों में खड़े हैं। वे आखिरकार देखना चाहते हैं कि ऐसी कोई डील है या नहीं।

हार्ट अटैक ग्रिल ने अपनी थीम-आधारित सेवा (अस्पताल से जुड़ी हुई) के कारण पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ अपडेट किया है। रेस्तरां ज्यादातर ऐसे खाद्य पदार्थों पर ध्यान देने के साथ फास्ट फूड परोसता है जो फैटी और कैलोरी से भरपूर होते हैं। उनके कुछ आइटम सिंगल, डबल, ट्रिपल, क्वाड्रुपल, क्विंटुपल, सेक्स्टुपल, सेप्टुपल, और यहां तक कि ऑक्टूपल बाईपास में भी उपलब्ध हैं।

और पढ़ें- Old Pension Scheme: खुशखबरी, पांच राज्यों पुरानी पेंशन योजना बहाल, अब इन राज्यों का बारी

ग्राहकों को बनना पड़ता है मरीज

रेस्तरां की फ्री खिलाने की स्कीम के अलावा, वहां सब कुछ थीम-आधारित है। जैसे अधिकांश रेस्तरां ग्राहकों को diners कहा जाता है। उनकी विशिष्ट अस्पताल अवधारणा के कारण, हार्ट अटैक ग्रिल्स अपने ग्राहकों को रोगियों के रूप में संदर्भित करता है। उनके वेटर चिकित्सकों के रूप में तैयार होते हैं, जबकि उनकी वेट्रेस नर्सों की भूमिका निभाती हैं। खाने का ऑडर देने से पहले, प्रत्येक रोगी एक अस्पताल का गाउन और रिस्टबैंड पहनता है।

जब रेस्तरां के बाहर कतार में लगे ग्राहकों के वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होने लगे, तो ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने मोटापे से ग्रस्त लोगों को मुफ्त फास्ट फूड देकर अस्वास्थ्यकर व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए मालिकों की आलोचना की। कई लोगों ने दावा किया कि बड़ी मात्रा में भोजन देकर, वे खुले तौर पर लोगों को बीमार कर रहे हैं। बता दें कि 2005 से यह रेस्तरां चालू है और इस थीम-आधारित रेस्तरां का विवादों से नाता रहा है। यह मार्केटिंग के लिए कुछ भी स्कीम निकाल देता है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 12:39 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version