TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

क्या बंद हो गए हैं 2000 रुपये के नोट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये बड़ा बयान

Nirmala Sitharaman: सरकार ने संसद को सूचिक किया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) में 2,000 रुपये के नोट भरने या न भरने के लिए बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। यह बैंकों की कैश वेंडिंग मशीनों को किन नोटों से लोड करना है, यह उनकी अपनी पसंद राय है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 22, 2023 10:50
Share :

Nirmala Sitharaman: सरकार ने संसद को सूचिक किया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) में 2,000 रुपये के नोट भरने या न भरने के लिए बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। यह बैंकों की कैश वेंडिंग मशीनों को किन नोटों से लोड करना है, यह उनकी अपनी पसंद राय है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रचलन में 500 रुपये और 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का कुल मूल्य मार्च 2017 के अंत तक और मार्च 2022 के अंत तक 9.512 लाख करोड़ रुपये और 27.057 लाख करोड़ रुपये था।’

और पढ़िएकोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर नई दरें जारी की, देखिए- अब कितनी मिलेगी ब्याज

उन्होंने कहा, ‘एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं भरने को लेकर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। बैंक पिछले उपयोग, उपभोक्ता आवश्यकता, मौसमी प्रवृत्ति आदि के आधार पर एटीएम के लिए राशि और मूल्यवर्ग की आवश्यकता का अपना आकलन करते हैं।’

और पढ़िएAmazon layoffs: एक बार फिर अमेजन करने जा रहा है छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की जाएगी जॉब

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, वित्त मंत्री ने कहा, 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार के ऋण/देयताओं की कुल राशि लगभग 155.8 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 57.3 प्रतिशत) अनुमानित है। इसमें से, उन्होंने कहा, मौजूदा विनिमय दर पर अनुमानित बाहरी ऋण 7.03 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 2.6 प्रतिशत) है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version