TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

महज 5000 रुपये देकर हो रही Yamaha की इस नई बाइक की बुकिंग, 15 दिसंबर को होगी लॉन्च

Yamaha MT-03 स्प्लिट सीट और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 9, 2023 09:39
Share :
Yamaha MT-03

Yamaha MT-03 and Yamaha YZF-R3 Unofficial bookings begun: यामाहा की बाइक्स में मिलने वाली हाई स्पीड और लुक्स के यंगस्टर्स दीवाने हैं। अब यामाहा अपनी दो नई मोटरसाइकिल Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3 को 15 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। बाइक वाले इंडिया के अनुसार कुछ डीलरशिप ने तो इन बाइक्स की 5000 से लेकर 20000 रुपये तक में अनऑफ़िशियल बुकिंग शुरू कर दी है। यह दोनों हाई स्पीड बाइक्स हैं, जो डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ ऑफर होंगी। इन्हें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

321 cc का हाई पावर इंजन

फिलहाल कंपनी ने अपनी इन बाइक्स के पावरट्रेन और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि Yamaha MT-03 बाजार में शुरुआती कीमत 3.50 लाख से 4 लाख रुपये तक लॉन्च की जा सकती है। इस बाइक में 321 cc का हाई पावर इंजन होगा। यह बाइक 780 mm की सीट हाइट के साथ आएगी। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो जल्दी से गर्म नहीं होगा। इसके अलावा बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर साइज मिलेंगे।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Yamaha MT-03 और  Yamaha YZF-R3

321 cc का हाई पावर इंजन

फिलहाल कंपनी ने अपनी इन बाइक्स के पावरट्रेन और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि Yamaha MT-03 बाजार में शुरुआती कीमत 3.50 लाख से 4 लाख रुपये तक लॉन्च की जा सकती है। इस बाइक में 321 cc का हाई पावर इंजन होगा। यह बाइक 780 mm की सीट हाइट के साथ आएगी। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो जल्दी से गर्म नहीं होगा। इसके अलावा बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर साइज मिलेंगे। Yamaha MT-03 स्प्लिट सीट और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, जिसमें बार-बार पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं होगी। सड़क पर इस नई बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke और Benelli TNT 300 जैसी बाइकों से होगा। बाइक में सभी एलईडी लाइट मिलेंगी।

First published on: Dec 09, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version