Car खरीदने के लिए दिसंबर रहेगा सही या January 2024 का करें इंतजार, जानिए फायदे और नुकसान
Buy car in december or january details in hindi: Year end पर विभिन्न कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। 31 दिसंबर 2023 तक सीएनजी, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सभी गाड़ियों पर छूट मिल रही है। कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और स्पेशल डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अकसर हमारे जेहन में यह सवाल उठता है कि क्या हमें साल के अंत दिसंबर में मिल रही छूट का फायदा उठाकर सस्ते दामों पर कार खरीद लेनी चाहिए या फिर January का इंतजार करें।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Buy car in december or january
फायदा
क्यों होती है यह कन्फ्यूजन
यह कन्फ्यूजन तब और बढ़ जाती है जब बीते दिनों टाटा, मारुति, हुंडई समेत अन्य कार ब्रांड ने January 2024 में अपनी-अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जानकारों की मानें तो ईयर एंड में कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लीयर करती है। जिसके चलते गाड़ियों पर छूट ऑफर की जाती है। इसके अलावा उन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट दिया जाता है जिनकी सेल सालभर कम रहती है।
कार सस्ती करने का क्या है कारण
अकसर यह देखा गया है कि कार कंपनियां अपनी लेटेस्ट लॉन्च गाड़ियों पर कोई छूट नहीं देती। year end में ऐसी गाड़ियां जिनका सालभर का सेल ग्राफ डिक्रीज ऑर्डर में होता है कंपनी लास्ट माह में उसे पुश करने की कोशिश करती है। इसके अलावा कार कंपनी हो या डीलरशिप अपने सेल्स टारगेट को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के गिफ्ट वाउचर या डिस्काउंट ऑफर करती है।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Buy car in december or january
नुकसान
गाड़ियों की घट जाती है कीमत
दिसंबर की बजाए जनवरी में कार खरीदना उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कार को कुछ दिन चलाने के बाद बेचना चाहते हैं। दिसंबर में खरीदी कार की रीसेल वैल्यू कम होती है। जनवरी में कार कंपनियां अपडेट वर्जन जारी करते हैं। जैसे जनवरी 2024 में हमें हुंडई की क्रेटा, किया सोनेट और अन्य गाड़ियों के अपडेट वर्जन मिलेंगे। ईयर एंड में डिस्काउंट का लाभ मिलेगा या नहीं यह इस बात पर भी निर्भर करता है जो कार आप खरीदना चाहते हैं वह स्टॉक में अवेलेबल है या नहीं। अकसर सेल्स मैनेजर आपकी पसंद की कार की लंबी वेटिंग या स्टॉक में नहीं होने की बात कहकर आपसे कंपनी की दूसरी कार खरीदने का दबाव देते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.