TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

39,990 रुपये कीमत और 80km की माइलेज, ये है TVS दमदार बाइक, सिर्फ 3,333 रुपये देकर ले जाओ घर

ARAI के मुताबिक TVS XL 100 एक लीटर में 80 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसका कर्ब वजन 89 किलोग्राम है जबकि इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 17, 2024 09:30
Share :

Best Bike Under 40000: देश में इस समय एंट्री केवल से प्रीमियम सेगमेंट में टू-व्हीलर की भरमार है। लेकिन डेली यूज़ के लिए लोग एंट्री लेवल बाइक ही खरीदना पसंद करते हैं। क्योकि न सिर्फ कीमत में ये सस्ती होती हैं बल्कि बेहतर माइलेज भी ऑफर करती हैं। जो लोग छोटे बिज़नेस में हैं वो भी काफी सामान कैरी कर सकते हैं।

अब अगर आपकी भी जरूरत एक ऐसी ही बाइक है तो फिर आपको TVS XL100 के बारे में विचार की करने की जरूरत है। यह मोपेड कैटगरी में जरूर आती है, लेकिन इसे बाइक भी कह सकते हैं। आइये जानते हैं क्यों ये मॉडल इतना पॉपुलर और कामयाब है।

कीमत और ऑफर्स

TVS XL100 की कीमत उत्तर प्रदेश में एक्स-शो रूम कीमत 39900 रुपए से शुरू होती है।फिलहाल इसे पर कुछ ऑफर्स भी चल रहे हैं। आप इसे केवल 3,333 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इस पर सिर्फ 5.55% ROI लग रहा है।

दमदार और किफायती इंजन

TVS XL 100 में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 99.7 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टार्क देता है। ARAI के मुताबिक ये बाइक 80 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसका कर्ब वजन 89 किलोग्राम है जबकि इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है। यानी आप इसमें काफी सामान भी लोड कर सकते हैं। यह एक हैवी ड्यूटी मशीन है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।

अच्छी बात ये है कि इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन आपको मिल जाता है। इसका व्हीलबेस 1228mm है। XL 100 के जरिये कंपनी उन ग्राहकों को टारगेट करती है जोकि किफायती और यूटिलिटी टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं। कम वजन के कारण आप इसे हैवी ट्रैफिक में भी इसे आसानी से चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite के इस पार्ट में आई बड़ी खराबी! अब फ्री में किया जाएगा ठीक

First published on: Apr 17, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version