TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

TVS की सबसे सस्ती बाइक कब होगी लॉन्च ? हो गया खुलासा, इलेक्ट्रिक लूना को देगी टक्कर

TVS Holding Limited ने नई Electric XL को लॉन्च करने जा रही है, और इसके लिए Electric XL का नाम की रजिस्टर्ड करवाया लिया गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 28, 2024 13:58
Share :

TVS cheapest electric bike: इस साल टीवीटीएस मोटर अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। जी हां टीवीटीएस अपनी पॉपुलर मोपेड XL का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा हो गया है।इसका असली मुकाबला हाल ही में आई इलेक्ट्रिक लूना से होगा जिसकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है।

क्या होगा नाम ?

TVS Holding Limited ने नई Electric XL को लॉन्च करने जा रही है, और इसके लिए Electric XL का नाम की रजिस्टर्ड करवाया लिया गया है। वैसे इस समय TVS XL पेट्रोल मॉडल की कीमत 46 हजार रुपये से शुरू होती है। लेकिन आगामी TVS XL EV या TVS E-XL की कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से करीब 20 हजार रुपये महंगी हो सकती है। यानी करीब 75 हजार रुपये के आस-पास इसकी कीमत जा सकती है। आपको बता दें कि नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है।

बैटरी पैक

TVS Electric XL को 2W और 3W बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फुल में चार्ज में 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 8090kmph रखी जा सकती है। इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन स्पेस से लेकर फीचर्स में जरूर कुछ नया देखने को मिल सकता है। यह छोटे बिजनेस में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस पर काफी सामान रखा जा सकता है। इस साल सितम्बर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक लूना ग्राहकों को आ रही है पसंद

हाल ही में आई नई इलेक्ट्रिक लूना ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी लगी है और सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है। इस पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मी में कार में भूलकर भी न रखें ये सामान, वरना मिनटों में लग सकती है भयंकर आग

First published on: Apr 28, 2024 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version