TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

7 सीटों वाली एक कार, जिसके फीचर्स इतने स्पेशल, बंपर डिमांड देख कंपनी ने बंद की बुकिंग

Toyota Rumion Car Bumper Booking Breaks Record: मारुति सुजूकी कंपनी ने देश में एक ऐसी कार लॉन्च की गई है, जिसकी डिमांड के आगे कंपनी को भी हार माननी पड़ी। इस कार के फीचर्स इतने स्पेशल हैं कि कंपनी को कार की बुकिंग बंद करनी पड़ेगी। वहीं इस 7 सीटर कार ने कंपनी के आर्टिगा […]

Toyota Rumion Car
Toyota Rumion Car Bumper Booking Breaks Record: मारुति सुजूकी कंपनी ने देश में एक ऐसी कार लॉन्च की गई है, जिसकी डिमांड के आगे कंपनी को भी हार माननी पड़ी। इस कार के फीचर्स इतने स्पेशल हैं कि कंपनी को कार की बुकिंग बंद करनी पड़ेगी। वहीं इस 7 सीटर कार ने कंपनी के आर्टिगा मॉडल की डिमांड घटना दी। CNG से चलने वाली इस कार की माकेर्ट में जबरदस्त डिमांड है। भारत में टोयोटा रुमियन कार का दाम 10.29 लाख रुपये से शुरू होता है। यह कार 3 वैरिएंट में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: डुअल बैटरी से लैस इस धांसू Electric Scooter की कीमत हुई कम, जल्द खरीदें

कार के 3 वैरिएंट, 5 कलर उपलब्ध

बता दें कि कंपनी ने रुमियन कार की बुकिंग अगले आदेश तक बंद की है, लेकिन ग्राहक कंपनी के आर्टिगा मॉडल के पेट्रोल वाले वैरिएंट की बुकिंग कर सकते हैं। रुमियन 3 वैरिएंट S, G, V में उपलब्ध है। इसके 5 एक्सटीरियर कलर स्पंकी ब्लू, कैफे व्हाइट, एंटिसिंग सिल्वर, आइकॉनिक ग्रे और रस्टिक ब्राउन कलर लोगों को मिलेंगे। रुमियन के इंजन में 1.5-लीटर की क्षमता वाली टंकी लगी है, 102 हॉस पावर और 136.8NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह भी पढ़ें: Fuel-Efficient Scooters: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज वाले टॉप-5 स्कूटर्स, लिस्ट में होंडा एक्टिवा भी

कई फीचर्स इसे दूसरों से अलग बनाते

कंपनी ने रुमियन में CNG का ऑप्शन भी दिया है। रुमियन 5-स्पीडर मैनुअल गियर बॉक्स है। यह 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है। रुमियन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा है। 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। आई-कनेक्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी हैं। वुड इंसर्ट के साथ डबल टोन इंटीरियर है। डबल फ्रंट और साइड एयरबैग, EBD-ABS, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) है, जो इसे अन्य कारों से अलग बनाता है।

यह भी पढ़ें: SUV vs Sedan vs Hatchback: खरीदनी है कार? तो पहले जान लें एसयूवी, सेडान और हैचबैक के बीच अंतर

कार की वैरिएंट वाइज कीमत

वैरिएंट---------------कीमत(रुपये) SMT (पेट्रोल)----------10,29,000 SAT (पेट्रोल)----------11,89,000 GMT (पेट्रोल)----------11,45,000 VMT (पेट्रोल)----------12,18,000 VAT (पेट्रोल)----------13,68,000 SMT (CNG)-----------11,24,000

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.