Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में 322 km चलेगी यह फ्लाइंग EV, मात्र 12500 रुपये के टोकन अमाउंट पर करें बुक

कैलिफोर्निया:  एलेफ एयरोनॉटिक्स ने अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप लांन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार जमीन पर सिंगल चार्ज में करीब 322 km और हवा में तकरीबन 177 km की चलने की पॉवर रखती है। अभी पढ़ें – 5 सेकंड में 100 KMPH की स्पीड, पेरिस में दिखी हवा से मुकाबला करने वाली […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 26, 2022 11:26
Share :
एलेफ एयरोनॉटिक्स की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार

कैलिफोर्निया:  एलेफ एयरोनॉटिक्स ने अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप लांन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार जमीन पर सिंगल चार्ज में करीब 322 km और हवा में तकरीबन 177 km की चलने की पॉवर रखती है।

अभी पढ़ें 5 सेकंड में 100 KMPH की स्पीड, पेरिस में दिखी हवा से मुकाबला करने वाली EV की झलक

 

 

कंपनी ने इसका नाम Model A  रखा है। यह इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को करीब 12500 हजार रुपये के टोकन अमाउंट देकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक यह कार तेजी, आसान और आरामदायक सफर का मजा देगी। प्रोटोटाइप को सड़क पर चलाया जा सकता है और साथ ही इसे जरूरत पड़ने पर उड़ाया भी जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक इस फ्लाइंग कार में भविष्य को ध्यान में रखते हुए फ्लोई शेप दिया गया है। इस कार में आठ प्रोपेलर हैं। इस कार में दो लोग तक बैठ सकते हैं।

अभी पढ़ें Hyundai Grandeur: हुंडई की इस शानदार सेडान कार के डिजाइन का खुलासा, जानिए क्या होगा खास

गौरतलब है कि एलेफ एयरोनॉटिक्स कैलिफोर्निया स्थित सस्टेनेबल’ इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। इसका गठन साल 2015 में हुआ था।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें 

First published on: Oct 25, 2022 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version