TrendingUP Lok Sabha Electionakshay tritiyalok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च के लिए तैयार! इस बार नजर आयेंगे ये बदलाव

नए फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटो डिमिंग IRVM की सुविधा मिलेगी जोकि रात में ड्राइविंग के दौरान काफी मददगार साबित होगी, इसके अलावा 45W के साथ फ्रंट USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 27, 2024 23:36
Share :

Tata Tiago ev Update: टाटा मोटर्स अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार टियागो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। नए मॉडल में कई नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। नई टियागो ईवी का सीधा मुकाबला एमजी कॉमेट से होगा। फेसलिफ्ट मॉडल के पावरट्रेन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसे पहले से बेहतर करने की कोशिश जरूर रहेगी। आइये जानते हैं। टाटा की इस आगामी कार में क्या कुछ खास और नया मिलेगा।

नई टाटा टियागो ईवी में मिलेंगे नए फीचर्स

साल 2024 के लिए टाटा मोटर्स भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार को अपडेट कर रही है। अपडेट बहुत छोटा है और प्री-अपडेट वाहनों की तुलना में टियागो ईवी की संभावना में कोई खास बदलाव नहीं आता है। लेकिन, यह अपडेट कुछ सुविधाएं लाता है और इन-केबिन कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है।

नए फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटो डिमिंग IRVM की सुसिधा मिलेगी जोकि रात में ड्राइविंग के दौरान काफी मददगार साबित होगी, इसके अलावा 45W के साथ फ्रंट USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव 

टाटा टियागो ईवी में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैट्री पैक ऑप्शन दियें गये हैं। 19.2 kWh बैट्री पैक से 60.1 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क मिलता है। जबकि 24 kWh बैट्री पैक से 73.974 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क मिलता है।

सिंगल चार्जिंग में ये कार 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, क्रैश सेंसर और रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। कार की एक्स-शो रूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Hyundai और Tata ला रही हैं दो जबरदस्त हैचबैक कारें, देखिये लिस्ट

 

First published on: Apr 27, 2024 11:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version