---विज्ञापन---

‘छुपा रुस्तम’ निकली TVS की यह बाइक, दोगुनी हुई सेल, जानें डिटेल्स

TVS Bikes: इंडियन मार्केट में टीवीएस की स्टाइलिश बाइक युवाओं में अलग ही क्रेज रखती हैं। कंपनी की 125 cc की बाइक TVS Raider की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है। एक साल में बदलते आंकड़ें  आंकड़ों पर गौर करें तो मीडिया […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 14:07
Share :
tvs raider 125, tvs bikes, bikes under 90000, 125 cc bikes
tvs raider 125

TVS Bikes: इंडियन मार्केट में टीवीएस की स्टाइलिश बाइक युवाओं में अलग ही क्रेज रखती हैं। कंपनी की 125 cc की बाइक TVS Raider की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है।

एक साल में बदलते आंकड़ें 

आंकड़ों पर गौर करें तो मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं मार्च 2023 में कंपनी ने TVS Raider 125 के करीब 31,002 यूनिट्स बेची। वहीं, साल 2022 मार्च में कंपनी ने राइडर के कुल करीब 14,744 यूनिट्स बेची थी। कंपनी ने अपने TVS Raider 125 की बिक्री में 100 फीसदी से अधिक इजाफा किया है।

tvs raider 125, tvs bikes, bikes under 90000, 125 cc bikes

tvs raider

मिलता है सिंगल सिलेंडर इंजन 

TVS Raider के नए वेरिएंट में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें यह धाकड़ इंजन 11.2 BHP की पावर और 11.2 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक में है LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट

इसमें 5-speed गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। बाइक में एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन बॉडीवर्क और सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। यह शुरूआती कीमत 93,719 एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। वहीं, इसका स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट 94,719 और 1,00,820 एक्स-शोरूम में मिलता है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

First published on: Apr 24, 2023 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें