Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

3 स्टीयरिंग मोड और पांच कलर ऑप्शन, MG की इस कार को सड़क पर मुड़ मुड़कर देखते हैं लोग, जानें कीमत

MG Cars: एमजी (मॉरिस गैरेज) अपनी कारों में धांसू फीचर्स और जबरदस्त इंजन के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक कार है MG Astor. यह कार मिड सेगमेंट की धाकड़ कार है जिसमें 1349 cc से लेकर 1498 cc तक का इंजन मिलता है। MG Astor में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग MG […]

Edited By : Amit Kasana | Apr 26, 2023 07:00
Share :
MG Astor price, MG Astor mileage, auto news, MG Astor discount, cars under 15 lakhs
फाइल फोटो

MG Cars: एमजी (मॉरिस गैरेज) अपनी कारों में धांसू फीचर्स और जबरदस्त इंजन के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक कार है MG Astor. यह कार मिड सेगमेंट की धाकड़ कार है जिसमें 1349 cc से लेकर 1498 cc तक का इंजन मिलता है।

MG Astor में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग

MG Astor में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है। जिसमें तीन मोड Urban, Normal, और Dynamic मिलते हैं। जिससे लंबे सफर में लगातार इसे चलाने से थकान नहीं होती। इसे चलाने या मोड़ने में अधिक ताकत नहीं लगती है। कार का दमदार इंजन 108.49 से लेकर 138.08 Bhp की पावर देता है।

 

बाजार में मिलते हैं चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp 

एमसी एस्टर में 15.43 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। पांच सीटर यह कार बाजार में 10.52 लाख से शुरू होकर 18.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp मिलते हैं। इसमें पांच कलर ऑप्शन Spiced Orange, Aurora Silver, Glaze Red, Candy White और Starry Black आते हैं।

MG Astor

MG Astor

मिलता है 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

MG Astor में 1.3-litre का टर्बों चार्ज इंजन जो 140 PS की पावर और 220 Nm की पीक टॉर्क देता है। इसके अलावा कंपनी 1.5-litre naturally aspirated इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो 110 PS की पावर और 144 Nm की पीक टॉर्क देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स भी एक से बढ़कर एक 

MG की इस compact SUV में 10.1-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबेग और ADAS(Advanced Driver-Assistance Systems) है।

क्रूज कंट्रोल के साथ मिलता है इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम

कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हाई-बीम असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और electronic stability programme (ESP) मिलता है। बाजार में यह कार Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq and Maruti Grand Vitara को टक्कर देती है।

First published on: Apr 26, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें