---विज्ञापन---

बॉक्सी और स्पोर्टी लुक, कीमत 5 लाख से भी कम, Maruti की इस कार का लोगों में जबरदस्त क्रेज

Maruti Cars: मारुति सुजुकी किफायती कीमत पर हाई माइलेज कार बनाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Maruti Spresso का ब्लैक कलर एडिशन बाजार में पेश किया गया है। जिसके बाद बॉक्सी और स्पोर्टी लुक वाली इस कार को इसे चाहने वाले Mini Scorpio कहकर पुकार रहे हैं। कम कीमत […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:20
Share :
Maruti S Presso price, Maruti S Presso mileage, auto news, cng cars, cars under 5 lakhs
फाइल फोटो

Maruti Cars: मारुति सुजुकी किफायती कीमत पर हाई माइलेज कार बनाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Maruti Spresso का ब्लैक कलर एडिशन बाजार में पेश किया गया है। जिसके बाद बॉक्सी और स्पोर्टी लुक वाली इस कार को इसे चाहने वाले Mini Scorpio कहकर पुकार रहे हैं।

कम कीमत में धाकड़ पावरट्रेन

Maruti Suzuki S-Presso में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 66 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टार्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक दी गई है। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 4.26 लाख से 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

और पढ़िए – बाजार में इन कारों से Tiago EV का मुकाबला! जानें कीमत-फीचर्स समेत हर जानकारी

s-presso black colour edition

s-presso

S-Presso 25.30 kmpl का माइलेज देती है

S-Presso 25.30 kmpl का माइलेज देती है। इसमें सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट, सी शेप के टेल लैंप्स, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर है।

और पढ़िए – Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही MG Comet EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230KM की रेंज

6 कलर ऑप्शन और हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर

इसमें हिल-होल्ड असिस्ट है। यह कार बाजार में Renault Kwid को टक्कर देती है। इसमें Starry Blue, Granite Grey, Silky Silver, Fire Red, Sizzle Orange और Solid White छह कलर ऑप्शन मिलते हैं। S-Presso में चार ट्रिम Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) आते हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 22, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें